Aadhaar Card Update : अपने  10 साल पुराने आधार कार्ड को, तुरंत ऐसे करें अपडेट वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

Aadhaar Card Update : आधार को लेकर आया नया नियम अब ऐसे होगा आपका Aadhaar Card Update यह है अपडेट का आसान तरीका, आज आधार कार्ड हम सभी के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है सरकारी से लेकर प्राइवेट काम करने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत रहती है यानी हर छोटी सी छोटी चीजों के लिए हमारी जरूरत आधार है आपको जानकारी हो कि देश के किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआइडीएआइ जारी करता है

केंद्र सरकार ने आधार को लेकर नियम में किए बदलाव

 अब केंद्र सरकार ने आधार के नियम में बदलाव किए हैं नए नियम के तहत किसी भी नागरिक को आधार नंबर प्राप्त करने के 10 साल बाद उसे Aadhaar Card Update करवाना होगा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने जारी किए नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार अपडेट करने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार में यूजर से संबंधित जानकारी सटीक उपलब्ध होगी


यह भी पढ़े :- Rules Changes from 1 September : जानिए इन 8 पॉइंट मे, आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा


हर 10 साल मे आधार को करना होगा अपडेट 

आधार कार्ड होल्डर इसके नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ वाले दस्तावेजों के सहारे अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं डिटेल्स को अपडेट करने को लेकर रेगुलेशन और प्रोविजन में भी बदलाव किया गया है यूआइडीएआइ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है की  ये जानकारी अपडेट करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर, दोनों तरीकों से किया जा सकता है

aadhar card update

हालांकि से अनिवार्य नहीं बताया है बयान के मुताबिक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी अपडेट नहीं कराया है ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है


यह भी पढ़े :- Unified Pension Scheme समझिए Unified Pension Scheme का गणित, 50000 हजार है सैलरी तो कितनी मिलेगी पेंशन


यूआइडीएआइ के दिशा निर्देश 

यूआइडीएआइ ने इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्ति व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है बयान में कहा है कि इन 10 साल के दौरान आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है यूआइडीएआइ में कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्राधिकरण व सत्यापन में कोई असुविधा न हो

ऑनलाइन ऐसे करें आधार अपडेट

अब तक कितने करोड़ आधार नंबर जारी किए गए 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं यूआईडीएआई के नवीनतम पदम के बाद कितने आधार धारकों को अपनी जानकारी Aadhaar Card Update करने की जरूरत होगी यह फिलहाल पता नहीं है तो ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए आप बने रहिए Dailyjagran24.com के साथ 

Exit mobile version