Adani Wilmar Share News : आज के बाजार में निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी

Adani Wilmar Share News : गौतम अडानी इस बार बुरा फ़से हिडेनबर्ग से भी गंभीर आरोप क्या जेल जाएंगे गौतम अडानी गौतम अडानी की अमेरिका ने टेंशन बढ़ा दी है जी हां अमेरिका में बड़े रिश्वतखोरी के आरोपों से Adani Wilmar Share News हिल गया है और तोर अमेरिका से लेकर भारत तक में इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है अमेरिका की तरफ से लगाए गए आप काफी गंभीर है मन तो यह भी जा रहा है कि आप हिंदर भारत से भी गंभीर है


यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share News : $250 मिलियन घूस के आरोप पर पहली बार SECI ने अमेरिकी कोर्ट में क्या कहा?


Adani Wilmar Share News पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंद्रबर्ग रिसर्च 22 महीने पहले अदानी ग्रुप पर भारतीय निवेशकों से हेरा फेरी का आरोप लगाया था उसके बाद यह Adani Wilmar Share News मामला सामना आया हालांकि उसे समय अदानी ग्रुप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और भारत सरकार भी कहीं ना कहीं अदानी ग्रुप के साथ खड़ी नजर आई थी लेकिन इस बार मामला उससे कहीं ज्यादा गंभीर और आगे बढ़ चुका है

adani wilmar share news

अमेरिका के आरोपों से हिल गया आडनी ग्रुप

अमेरिकी अदालत पर वहां की सट्टा का दरअसल कोई ऐसा नहीं पड़ता है भारत सरकार भी अगर उस प्रशासन को प्रभावित करके इस अदालत पर कोई दबाव बनाना या फीवर लेना चाहेगी तो भी कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलने वाली है Adani Wilmar Share News अमेरिकी जिला अदालत ब्रुकलिन में तैयार किए गए आरोप  कहीं ज्यादा गंभीर है क्योंकि बातचीत और अन्य सामग्री रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज दिखाते हैं कि अमेरिकी निवेशकों से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल को रिश्वत देने के लिए किया गया था


यह भी पढ़े :- NTPC Green Energy के IPO से निवेशकों को मिल सकता है शानदार मुनाफा, जानें नवीनतम अपडेट और निवेश के मौके


इस बार बुरा फंस गए गौतम अडानी

प्रिंटर वर्क मामला काफी हद तक गठित स्टॉक है फिर संबंधित लेनदेन और स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोपी तक की सीमित था दरअसल इन मामलों में अदानी ग्रीन एनर्जी के अधिकारियों गौतम एस अदानी सागर आर अडानी और विनीत एस जैन पर सिक्योरिटीज और मूल प्रतिभूतियों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है Adani Wilmar Share News इसमें छोटे और सहमत बयानों के आधार पर अमेरिकी निवेशकों और ग्लोबल वित्तीय संस्थानों से धन इकट्ठा करने के लिए कई अरब डॉलर की योजना में उनकी भूमिका के लिए धोखाधड़ी का भी आरोप है

हिडेनबर्ग रिपोर्ट से भी गंभीर आरोप क्यों 

यानी अमेरिकी निवेशकों से तो धोखाधड़ी की गई लेकिन अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति संस्थाओं से बड़िया लोन पाने के लिए भी हाई क्लास धोखाधड़ी का आरोप है अमेरिकी कोर्ट की फायरिंग में कहा गया है कि यह अपराध कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों और निर्देशकों की है क्रिमिनल डिवीजन अमेरिकी कानून का उल्लंघन करने वाले प्रश्न भ्रामक और अवरोधन आचरण दुनिया के किसी भी कोने में किया गया मुकदमा चलना जारी रहेगा


यह भी पढ़े :- NTPC Green Energy IPO: हर निवेशक को जाननी चाहिए ये अहम बातें


सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ बिजली बिक्री समझौते

भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने के वादे के बाद जुलाई 2021 और फरवरी 2022 के बीच उड़ीसा जम्मू और कश्मीर तमिलनाडु छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के राज्यों और क्षेत्र के लिए Adani Wilmar Share News की बिजली वितरण कंपनियों का कारोबार है मैन्युफैक्चरिंग मैन्युफैक्चरिंग लिंक प्रोजेक्ट के तहत सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ बिजली बिक्री समझौते किए गए लेकिन कहीं ना कहीं अदानी ग्रुप अब इस मामले में पूरी तरह से बचत हुआ नजर आ रहा है और कहीं ना कहीं इस मामले में क्या कुछ होता है 

यह भी पढ़े :- Reliance Jio का IPO: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा IPO निवेश मे अवसर

 Hyundai Motor India IPO : निवेशकों के लिए 20 साल बाद ऑटो मेकर कॉम्पनी का आईपीओ आ रहा है

 

Exit mobile version