Airtel का सुपर प्लान! जो jioको दे रहा कड़ी चुनौती, जानें सभी फायदे और ऑफर

Airtel कुछ महीने पहले भारतीय सेक्टर की निजी कॉम्पनिओ ने मोबाइले रिचार्ज सेक्टर मे बढ़ोतरी की थी जिससे यूजर्स काफी निराश हुए थे तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त टक्कर जियो और एयरटेल के बीच तो  नंबर वन बनने की होड लगातार चल रही है हालांकि यूजर्स की संख्या और नेटवर्क कवरेज में जिओ एयरटेल के मुकाबले कई गुना आगे हैं लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे  जिओ की परेशानियां बढ़ सकती  है क्या है पूरा मामला और जिओ को कांटे की टक्कर आखिर एयरटेल कैसे देने वाला है

Airtel ने 4 G नेटवर्क को लेकर की एक बड़ी ढील 

 एयरटेल ने 4 G नेटवर्क गेयर  को लेकर एक बड़ी ढील की है भारतीय Airtel जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है उसने तीन बड़ी मोबाइल कंपनियों से ढील पक्के कर ली है एरिकसन, नोकिया और सैमसंग के साथ मिलकर एयरटेल ने ₹8375 करोड रुपए की ढील की है इस ढील के तहत एरिकसन नोकिया और सैमसंग Airtel को 4 G नेटवर्क लेयर उपलब्ध कराएंगी दरअसल इस ढील  से रिलायंस जिओ की टेंशन बढ़ सकती है

airtel

किसके पास सबसे ज्यादा यूजर है 

 क्योंकि मौजूदा वक्त में जिओ के पास सबसे ज्यादा 4 G यूजर्स मौजूद है लेकिन Airtel की नई ढील  से 4 G यूजर बेस जिओ से एयरटेल की तरफ शिफ्ट हो सकता है साथी फीचर फोन से 4 G में शिफ्ट होने वाले यूजर्स को एयरटेल अपने साथ कर सकता है आप तो जानते हैं कि आज के दौर में 5 G की बात हो रही है लेकिन टेलीकॉम कंपनियां 5 G के साथ ही 4 g सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है इसमें एयरटेल की मदद से Airtel टीवी से 4 g नेटवर्क को फैलाने की दिशा में काम करेगा


यह भी पढ़े :- Sahara Refund सहारा निवेशकों के लिए आई 2024 मे बड़ी खुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद मिलेगा पैसा !


किन किन राज्यों मे Airtel 4 G सेवा का विस्तार  

राजस्थान हरियाणा दिल्ली वेस्ट अप हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर असम आंध्र प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक में 4 G बेस स्टेशन को सप्लाई करेगा इसके अलावा नोकिया कंपनी नोट सर्किल मुंबई गुजरात मध्य प्रदेश यूपी ईस्ट बिहार वेस्ट बंगाल उड़ीसा महाराष्ट्र और केरल में 4 G नेटवर्क को सप्लाई करेगा वही साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग कोलकाता और पंजाब में गैर सप्लाई करेगी Airtel अपनी 4 g सर्विस को गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश केरल और पश्चिम बंगाल सर्कल में मोबाइल ब्रॉडबैंड कवरेज भी बढ़ा रही है

गांव  से लेकर शहर तक 4 G सेवा पर फोकस 

 इसके अलावा Airtel कंपनी का फोकस गांव में अपनी 4 g सर्विस को दुरुस्त करना है जिससे 2 G फीचर फोन यूजर को 4 G में शिफ्ट किया जा सके बता दे की जून के अंत तक एयरटेल ने करीब 8 लाख 11000 शहर और गांव को कवर  किया है इस साल जून तक एयरटेल के 90 मिलियन 5 G यूजर्स और करीब 170 मिलियन 4 G यूजर से एक रिपोर्ट के माने तो Airtel पूरे देश में 4 G नेटवर्क को मजबूत कर रहा है क्योंकि जिओ से अलग Airtel टेलीकॉम कंपनी 5 G मोबाइल सर्विस को नॉनस्टैंड अलोन मोड पर उपलब्ध यह होगा कि Airtel इस कदम से कैसे जियो को टक्कर देती है और अगर देती है तो इसमें कैसे सफल हो पाती है यह भी देखने वाली बात होगी यह खबर क्षेत्र में जरूर बताएं और विशेष जगह की तमाम जानकारी 

Exit mobile version