bhool bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3  इस बार की दिवाली होगी धमाके वाली क्योंकी सड़क पर पटके चलेंगे वर्ल्ड वॉर 3, सिंघम अगेन वर्सिज Bhool Bhulaiyaa 3 ना चाहते हुए भी मामला आर पार का बन गया है और फाइनली इस फ्लैश को ऑफिशियल कर दिया है हां भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तरफ से उनके थर्ड पार्ट का फर्स्ट ऑफिशल पोस्टर रिलीज किया गया है जो सीधा 500 करोड़ का दरवाजा खुलेगा वह कैसे होगा थोड़ी  देर में समझता हूं

Bhool Bhulaiyaa 3 की कोई नई कहानी नहीं है

उससे पहले इस पोस्टर का छुपा हुआ मीनिंग उसे पर फोकस करना बहुत जरूरी है बहुत सारे सीक्रेट छुपे हैं हां तो पोस्टर के बाद एक बात तो कंफर्म हो चुकी है कि Bhool Bhulaiyaa 3 की कोई नई कहानी नहीं है बल्कि ओरिजिनल पार्ट वन के चैप्टर को दोबारा खोलने जा रही है विद्या बालन को फिल्म में शामिल करना सिर्फ उनके पुराने रोल पर पैसा कमाने का तरीका नहीं है एक्चुअली में मंजूलिका इस कमिंग बैक सर जी पोस्टर पर लटका ताला और मंत्रों से भन्दा  हुआ दरवाजा साफ-साफ उनके पार्ट वन की तरफ इशारा कर रहा है 

bhool bhulaiyaa 3 poster

बहुत सॉलिड तगड़ा कनेक्शन दिख रहा है

अब जो बात समझ से परे है वह यह की परत 3 में विद्या एस मंजूलिका लौट रही है या फिर अवनी के कैरेक्टर का कम बैक हो रहा है यह सवाल बहुत जरूरी है क्योंकि अगर अग्नि वापस आ रही है या मंजूलिका हमें बुला रही है दोनों ही केसेस में बाइबिल गेट ऑफर की तरह कोई और भी इनके साथ जरूर लौट के आएगा वैसे इंटरेस्टिंग ऑफीशियली पोस्ट में कहीं पर भी माधुरी मैम का जिक्र नहीं किया गया है उनको पोस्ट वगैरह में बाकी एक्टर्स के साथ टैग भी नहीं किया समझदार इशारा समझ गए होंगे एक माधुरी मैम को सबसे बड़ा सरप्राइज भेजा जाएगा


यह भी पढ़े :- Stree 2 की कमाई: भूतनी ने मचाया बवाल, बॉक्स ऑफिस ने टाली हड़ताल


भयानक आत्मा का पानी वाला डांस पर सॉन्ग भी शूट किया गया है

इस फिल्म के अंदर जिसके लिए शायद ट्रेलर या थिएटर का वेट करना पड़ेगा वैसे अंदर की खबर यह है कि माधुरी मेम इस फिल्म में विलेन कैरेक्टर प्ले कर रही है सॉलिड कनेक्शन होगा उनका मंजू देवी के पास के साथ एक भयानक आत्मा का पानी वाला डांस पर सॉन्ग भी शूट किया गया है बिटवीन विद्या मैम और माधुरी मैम आप ने एक नहीं दो-दो मंजूलिका हार्ट अटैक की तैयारी का रूप बाबा वाला कैरेक्टर सिर्फ एक बहरूपिया था उसका भूत प्रेत से कोई लेना देना नहीं था

अक्षय का लव एंगल 

बट पार्ट 3 में यह कहानी टोटली बदलने जा रही है क्योंकि कार्तिक वाले कैरेक्टर के अंदर सच में किसी की भूतिया  शक्तियां प्रवेश करने वाली है कैसे इस सवाल का जवाब देने के लिए ही सुंदर को कास्ट किया गया है जो रह बाबा को Bhool Bhulaiyaa 3 वन की दुनिया में वापस लेकर जाएंगे बताया जा रहा है तृप्ति का कनेक्शन अमीषा पटेल वाले कैरेक्टर के साथ जुड़ा हो सकता है जिनका आज अक्षय का लव एंगल दिखाकर फिल्म खत्म हो गई थी


यह भी पढ़े :- Unique Business Ideas : 5 अनोखे बिजनेस आइडियाज: कम निवेश में बड़ा मुनाफा


नेक्स्ट जेनरेशन का चैप्टर खोला जाएगा पार्ट 3 के अंदर 

उसकी नेक्स्ट जेनरेशन का चैप्टर खोला जाएगा पार्ट 3 के अंदर जिसमें तृप्ति इस फैमिली का हिस्सा है तो माधुरी मैं हवेली की नहीं मालकिन की बात पोस्ट जबरदस्त काफी क्रिएटिविटी लगाई है जिससे एक ही टाइम पर एक्साइटमेंट के साथ-साथ खूब सारा डर भी लग रहा है लेकिन दरवाजा खुलेगा तो अंदर से भूत प्रेत आए ना आए लेकिन पैसों की बारिश जरूर होगी बस क्योंकि Bhool Bhulaiyaa 3 का कलेक्शन सबसे बड़ा सरप्राइज होगा 32 फाइनल नंबर आया है वो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था और यकीन मान के चलिए भूलने का बॉक्स ऑफिस स्त्री की भी नींद उड़ा सकता है 

bhool bhulaiyaa 3

 भूल भुलैया 3

सपना कैसे मुमकिन होगा बहुत शुरुआत से हो लेकिन लाइफ टाइम 500 करोड़ भी दूर नहीं होगा इतना ज्यादा कॉन्फिडेंस इस पोस्ट को देखने से आ रहा है मुझे क्योंकि हर कोई यही चाहता है कि 17 साल पुरानी इस फिल्म  को एक बार दोबारा देखने को मिल जाए और Bhool Bhulaiyaa 3 सेम टू सेम वही काम करने जा रही है विद्या बालन का सिर्फ एक सीन और बैकग्राउंड में आर्मी से कुमार इन श्रेया घोषाल स्टाइल बस इतना सा काम करना है बाकी बचा हुआ सब कुछ ऑडियंस को छोड़ना है कार्तिक का सद्दाम तो है कि साथ में तृप्ति का एक्टिंग टैलेंट जोड़ना है मैं बता रहा  हूं सामने चाहे सिंघम आए या फिर पठान जवान कोई भी आकर खड़ा हो जाए लेकिन फैमिली ऑडियंस दिवाली पर सिर्फ बाबा को ही चुनेगी क्योंकि हॉरर के साथ-साथ हम लोग कॉमेडी को इग्नोर नहीं मार सकते हैं अनिस बरनी को हल्के में मत लो भाई वेलकम जैसी फिल्म आज भी क्लासिक मानी जाती है 


यह भी पढ़े :- How Does Monkey Pox Spread, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव, इन 5 स्टेप मे


इस तारीख पर बजने वाला है कॉमेडी का बिगुल

अब देखो पोस्टर तो आ गया टीजर भी कुछ घंटे में आके ही  रहेगा क्योंकि उसको थिएटर में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के साथ अटैच किया जाएगा की लड़ाई में कार्तिक भैया की फिल्में लीड ले ली है क्योंकि प्रमोशन जिसने पहले क्या कलेक्शन समझो उसका हुआ 27 सितंबर को फाइनल मां के चलो आप वैसे 1% 26 को भी मारे कल भी अचानक से मार्क्स टीजर का बम फोड़ सकते हैं

बाकी आप को ये पोस्ट केसी लगी हमे कमेन्ट जरूर बताए और अगर  कुछ पसंद आया या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स मे बता सकते है 

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.