Elon Musk Net Worth 2024

Elon Musk Net Worth 2024  : एलन मस्क की दौलत किस रफ्तार से पढ़ रही है इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि पिछले 24 घंटे में एलन मस्क की दौलत 62 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ चुकी है सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ है कि एलन मस्क कितनी तेजी से पैसा कमाते जा रहे हैं पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है 


यह भी पढ़े :- कोचिंग की खामियों से परेशान होकर, Gaurav Munjal और उनकी टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी


Elon Musk Net Worth 2024

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की दौलत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत क्या मिली मानो एलन मस्क पर पैसों की बरसात शुरू हो गई हो बरसात भी ऐसी जो रुकने का नाम नहीं ले रही है हर दिन बीतने के साथ Elon Musk Net Worth 2024 के मामले में इतिहास रचते जा रहे हैं और अब तो उनकी नेटवर्क 400 अरब डॉलर से भी पर निकल गई है 

elon musk net worth in rupees

Elon Musk की नेटवार्थ 38 लाख करोड़ 

सबसे पहले बात करते हैं आज की तारीख यानी गुरुवार 12 दिसंबर की ब्लूंबर बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक Elon Musk Net Worth 2024आज 447 बिलियन डॉलर यानी करीब 38 लाख करोड रुपए पर पहुंच गई है यही नहीं एलन मस्क ने कुछ ही दिनों में इस ऐतिहासक 400 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है


यह भी पढ़े :- Vijay Kedia Portfolio : जानिए कौन से स्टॉक्स ने दिलाई उन्हें बड़ी सफलता, उनके पोर्टफोलियो से सीखें कमाई के गुर


Elon Musk की नेटवर्क अंबानी से चार गुना से ज्यादा 

अब बात करते हैं मास की दौलत की तो भारत के सबसे अमीर अरबपतियों के मुकाबले कहां खड़े है मुकेश अंबानी जो भारत के सबसे अमीर शख्स है उनकी नेटवर्क 97.1 बिलियन डॉलर है जबकि Elon Musk Net Worth 2024 अंबानी से चार गुना से ज्यादा है, गौतम अडानी की बात करें तो उनकी नेटवर्क 79.3 बिलियन डॉलर है इस तरह एलन मस्क दौलत के मामले में भारतीय अरबपतियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है 

elon musk net worth in rupees

Elon Musk की एक दिन की कमाई 62.8 बिलियन डॉलर 

बात करते हैं अमेरिका के दूसरे धनी व्यक्ति जैफ बेजॉस की बेजॉस की नेटवर्क 249 मिलियन डॉलर है जो एलन मस्क से काफी कम है इससे साफ होता है कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बीच एक बड़ी दूरी बना ली है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एलन मस्क पिछले 24 घंटे में कितना कमाया है तो बता दे की एलन मस्क ने एक ही दिन में 62.8 बिलियन डॉलर कमाए हैं इसका मतलब यह है कि बस की एक दिन की कमाई दुनिया के कई अरबपतियों की कुल नेटवर्क से भी ज्यादा है


यह भी पढ़े :- NSE Jio Financial Services: जानें, यह कंपनी निवेशकों के लिए कैसे हो सकती है फायदेमंद


Elon Musk ने इस साल 218 बिलियन डॉलर की कमाई की 

रूम पर मिलेनियम इंडेक्स के हिसाब से दुनिया के 23 में सबसे अमीर व्यक्ति की कुल नेटवर्क 63.2 बिलियन डॉलर है जो एलन मस्क की 1 दिन की कमाई से बस थोड़ा सा ज्यादा है इस साल अब तक एलन मस्क 218 बिलियन डॉलर की कमाई की है जो उन्हें साल की कमाई की लिहाज से दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति की स्थिति में लाकर खड़ा करती है

elon musk net worth in rupees

Elon Musk  दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति

200 बिलीयन डॉलर से ज्यादा की कुल नेटवर्क वाले बाकी दो साक्स जैफ बेजॉस और मेटा के मार्ग जकरबर्ग हैं जिनकी नेटवर्क 224 बिलियन डॉलर है अब आप सोच रहे होंगे कि एलन मस्क कि यह कमाई आखिर हुई कैसे तो बता दे कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण डोनाल्ड ट्रंप है ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों  में जबरदस्त उछाल आया है 5 नवंबर को ट्रंप की जीत के बाद से टेस्ला के शेयर में 75 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है 4 नवंबर को जहां एक टेस्ला के शेयर की कीमत 242.84 थी वही आज शेयर का भाव 424.77 पर पहुंच गया है 


यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share Price Today: निवेशकों को क्या करना चाहिए – खरीदें, बेचें या होल्ड करें


एलन मस्क एक नया मुकाम हासिल किया

Elon Musk Net Worth 2024 की वजह सिर्फ टेस्ला नहीं बाकी दूसरी कंपनियां जिसे एकआई और स्पेस एक्स भी है इस स्पेस में हाल ही में एक सऊदी के तहत कर्मचारियों और कंपनी के अंदरूनी लोगों से एक पॉइंट 25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने हैं जिससे एलन मस्क की संपत्ति में और भी जफा हुआ है एक तरह से देखा जाए तो एलन मस्क एक नया मुकाम हासिल किया है जिस तरह से एलन मस्क की दौलत का ग्राफ बढ़ रहा है वह आने वाले समय में बेशुमार दौलत की एक नई ऊंचाइयों पर होंगे आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं 

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.