How Does Monkey Pox Spread  भारत मे मंकी पॉक्स  के चार मामले सामने आने के बाद लोगों के बीच दर का माहौल बना हुआ है केरल और दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में भी मंकी पॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है

 How Does Monkey Pox Spread  भारत मे मंकी पॉक्स  के चार मामले सामने आने के बाद लोगों के बीच दर का माहौल बना हुआ है केरल और दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में भी मंकी पॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है दिल्ली में मंकी पॉक्स  से संक्रमित पाए गए पहले मरीज की हालत स्थिति बताई जा रही है हालांकि उसे दर्दनाक घाव हुए थे बड़ी बात यह है कि दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकी पॉक्स के लक्षण देखने के बाद उसे करीब तीन दिन पहले लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था संक्रमित व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है लेकिन उसने घरेलू यात्रा की थी दिल्ली में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद देश में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या कुल चार हो गई है इससे पहले केरल में उनकी बॉक्स के तीन मामले सामने आए थे


यह भी पढ़े :- Monkey Pox Virus: क्या है Monkey Pox Virus के लक्षण, बचाव और इलाज


मंकी पॉक्स के लक्षण क्या है

सबसे पहले चकते ,बुखार ,सुस्ती , सर दर्द ,लिंफ नोड्स की सूजन,वही WHO के अनुसार मंकी पॉक्स चेचक  की तरह संक्रामक नहीं है और इसे गंभीर बीमारी नहीं होती है वायरस से संक्रमण से लक्षणों की शुरुआत तक की अवधि 6 से 13 दिनों के बीच होती है हालांकि यह कभी-कभी 5  से 21 दिनों के बीच भी हो सकता है How Does Monkey Pox Spread  इसके लक्षण दो से चार हफ्ते तक भी रह सकते हैं त्वचा का पटना आमतौर पर बुखार आने के 1 से 3 दिनों के बाद होता है चेहरे और शरीर के दूसरे अंगों पर चकत्ते दिखाई देते हैं चेहरे को प्रभावित कर सकते हैं और पैरों के तलवे को प्रभावित करते हैं

मंकी पॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स संक्रमण से बचाव कैसे करें

सबसे पहले से मंकीपॉक्स  संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें संक्रमित व्यक्ति के बिस्तर कपड़े का इस्तेमाल न करेंHow Does Monkey Pox Spread मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित जानवरों से दूरी बनाकर रखें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें कई देशों में चेचक का टीका यानी वैक्सीनेशन किया जा रहा है लक्षण दिखाई दे तो घबरा ही नहीं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें


यह भी पढ़े :- Monkey Pox Virus: मंकी पॉक्स वायरस क्या है, कितना ख़तरनाक है और इसके लक्षण क्या-क्या हैं


 मध्य और पश्चिम अफ्रीका मे  से लौटे लोगों से बच्चे विदेश यात्रा करने से बच्चे और जरूरी हो तो सावधानी रखें साफ सफाई का ध्यान रखें संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर साबुन से हाथ धोना चाहिए बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करें 

मंकी पॉक्स कैसे फैलता है How does monkey pox spread

How Does Monkey Pox Spread मंकी पॉक्स वायरस हवा से फैलने वाली बीमारी नहीं है. यह बीमारी किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से, स्किन टू स्किन संपर्क, संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध, उसके कपड़ों को छूना और बिस्तर इस्तेमाल करने से फैलती है.मंकी पॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैला है यह कटी त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से एंट्री करता है जानवर के काटने से या उसके खून से  मंकी पॉक्स  फैलता है  शरीर के तरल पदार्थ या फल को छूने से भी हो सकता है

monkey kese phelta hae

 

मंकी पॉक्स  का इलाज क्या है

मंकी बॉक्स का कोई इलाज नहीं है लेकिन चेचक का टीका इस मे काफी प्रभावित साबित हुआ है मंकी पॉक्स को यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कम जोखिम वाला वायरस बताया है 


यह भी पढ़े :- आपको लंबी और सेहतमंद Healthy lifestyle जिंदगी चाहिए तो आपको इन कामों को अपनाना चाहिए


क्या mpox गंभीर है?

बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों, जिनमें एचआईवी से पीड़ित लोग भी शामिल हैं, जिन्हें अच्छी तरह से नियंत्रित नहीं किया गया है, को एमपॉक्स से होने वाली जटिलताओं के कारण गंभीर बीमारी और मृत्यु का अधिक जोखिम होता है। एमपॉक्स से पीड़ित कुछ लोग बहुत बीमार हो जाते हैं।

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.