hyundai motor india ipo एक के बाद एक आईपीओ की बंपर लिस्टिंग से निवेशक प्रायमरी मार्केट की ओर काफी आकर्षक हुए हैं अब ऑटो सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है चलिए आपको पूरी खबर समझते हैं
सेबी ने IPO के लिए दी मंजूरी
दिग्गज कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया देश की अब तक का सबसे बड़ा hyundai motor india ipo लाने जा रही है ऑटो कंपनी ने सभी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर आए थे और अब इसे मार्केट रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई है कंपनी का प्लान आईपीओ के जरिए भारतीय शेयर बाजार से तीन अरब डालर यानी करीब 25000 करोड रुपए के बराबर रकम जुटाने की है
यह भी पढ़े :- Sheyar Market Kya Hai : और यह कैसे काम करता है
LIC का टूटेगा रिकॉर्ड
इससे पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ LIC का तक भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी के पास है भारतीय आईपीओ मार्केट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इशू लाने का रिकॉर्ड एलआईसी के नाम पर है और एलआईसी ने साल 2022 में 2.7 अरब डॉलर जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया था लेकिन यह रिकॉर्ड अब टूटने जा रहा है क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी hyundai motor india ipoलेकर आ रही है और उसे मार्केट रेगुलेटर सभी ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है इसके बाद हुंडई आईपीओ के जल्द लांच होने का रास्ता साफ हो गया है
hyundai Motor OFS इश्यू होगा
इसके अगले महीने यानी कि अक्टूबर 2024 में ओपन होने की पूरी पूरी संभावना है देखिए hyundai motor india ipo को लेकर राइटर की पहली जारी की रिपोर्ट पर गौर करें तो सभी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट ए रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस के मुताबिक हुंडई मोटर नए शेयर नहीं जारी करेगी साउथ कोरिया मूल की कंपनी यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक और हिस्सा ऑफर फॉर सेल के माध्यम से रिटेल और दूसरे निवेशकों को यानी कि hyundai motor india ipo पूरी तरह से ओ एफ एसइशू होगा उसके इसके तहत प्रमोटर्स ₹10 के फेस वैल्यू पर 14.02 करोड़ शेयर्स की बिक्री करेंगे
यह भी पढ़े :- Sahara Refund सहारा निवेशकों के लिए आई 2024 मे बड़ी खुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद मिलेगा पैसा !
hyundai motor india ipo
पैसेंजर व्हीकल सेल्स वॉल्यूम के आधार पर hyundai motor india ipo कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 में मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 48 अरब के करीब है और मारुति सुजुकी का आईपीओ 2003 में आया था इसमें 20 साल बाद भारत में किसी ऑटो मेकर कंपनी का आईपीओ आने वाला है और इसका साइज देश में अब तक पेश किए गए सबसे बड़ी आईपीओ से भी ज्यादा होगा वही आईपीओ के जरिए hyundai motor india ipo 18 से 20 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है
20 साल बाद ऑटो मेकर कॉम्पनी का आईपीओ आ रहा है
देखिए अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद हुंडई भारत में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करती है आईपीओ लाकर यह कंपनी केपीटलाइजेशन को बढ़ा सकती है साथ ही मार्केट में टीवी से अपनी क्षमता का विस्तार कर सकती है डी एच आर पी के मुताबिक कोरिया कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में अपनी 17.5 की हिशेदारी बेच सकती है हुंडई पब्लिक मार्केट में एंट्री को और आसान बनाने और इसे सफल बनाने के लिए कोटक महिंद्र सिटी बैंक मॉर्गन स्टेनली जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे निवेश बैंकों को शामिल किया है सेबी के अप्रूवल के बाद अब जल्द कंपनी हुंडई आईपीओ का प्राइस बैंक और दूसरे डिटेल्स शेयर कर सकते हैं
यह भी पढ़े :-
Unique Business Ideas : 5 अनोखे बिजनेस आइडियाज: कम निवेश में बड़ा मुनाफा
Online Business Without Investment ,ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के 8 आसान तरीके !
E-Commerce Website Project- 2024 मे अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें