IPL 2025

IPL 2025 : भारत के लोगों के बीच आईपीएल काफी लोकप्रिय है और लोग आईपीएल मैचेस देखना पूरी करते हैं ऐसे में अब IPL 2025 के चलते कई टेलीकॉम कंपनी अलग-अलग तरीके के दिलचस्पर्स प्लान भी पेश करने लगी है जिससे यूजर्स IPL 2025 का पूरा मजा ले सके ऐसे में मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ ने भी आईपीएल के लिए अपना एक ऑफर पेश कर दिया है और ऑफर को काफी धमाकेदार भी बताया जा रहा है


यह भी पढ़े :- Indian Telecom News : Airtel ने बदला गेम, करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, जानें इसके पीछे की वजह।


22 मार्च से हो रही है IPL 2025 की शुरुआत 

 जिओ के आईपीएल ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री में आईपीएल देखने का मजा मिल सकता है 22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत हो रही है और इसके तहत जिओ ने क्या प्लान पेश किया है इस बारे में हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे है 

IPL 2025

IPL 2025 और जिओ का धमाकेदार ऑफर 

IPL 2025 की शुरुआत से ठीक पहले रिलायंस जिओ ने एक 299 रुपए वाला ऑफर पेश कर दिया है नया ऑफर जिओ के नए और मौजूद था दोनों ही सिम यूजर्स के लिए अवेलेबल है अगर आप जियो यूजर नहीं है तो आप नया सिम लेकर भी 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान का काबेनिफिट उठा सकते है और अगर आप पहले से ही जिओ सिम को रिचार्ज कर चुके हैं तो आप अपने ₹100 का एक टॉप अप अड ओं पैक लेकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं


यह भी पढ़े :- Airtel का सुपर प्लान! जो jioको दे रहा कड़ी चुनौती, जानें सभी फायदे और ऑफर


मौजूदा और नए दोनों यूजर के लिए जिओ का ऑफर 

यानी अगर आप मौजूद यूजर है तो भी आपके बल्ले बल्ले तो और अगर आप नए यूजर है तो भी आपके पास यह ऑप्शन अवेलेबल है जिओ की इस नए रिचार्ज प्लान के मुताबिक यूजर्स को फ्री में जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है यानी यूजर्स को अलग से जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी इतना ही नहीं जियो अपने ऑफर में पूरे 90 दिनों के लिए जिओ हॉटस्टार ऑफर कर रहा है 

ipl 2025

जिओ का 299 रु वाला धमाकेदार ऑफर 

यानी पूरे 90 दिनों के लिए आपको जिओ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा ऐसे में जमकर IPL 2025 का यूजर्स मजा ले सकते हैं नए प्लान के मुताबिक जो कस्टमर 17 मार्च से 31 मार्च के बीच 299 रुपए या फिर उससे ज्यादा के प्लान के साथ जियो सिम को एक्टिवेट करेंगे उन्हें 90 दिनों के लिए जिओ हॉटस्टार का एक्सेस मिल जाएगा


यह भी पढ़े :- I Phone Data Leak : आपका डेटा चुरा रही थी Apple, कॉम्पनी चुकाएगी 9.5 करोड़ डॉलर, हर यूजर को मिलेंगे 20 डॉलर


यूजर्स के लिए 90 दिनों के लिए जिओ Hotstar का फ्री एक्सेस 

299 रुपए से कम वाला रिचार्ज में यह ऑफर यूजर्स को नहीं मिलेगा इस एक्सेस के जरिए वह टेलीविजन और मोबाइल डिवाइस दोनों पर 4K रेजोल्यूशन में IPL 2025 क्रिकेट मैच देख सकेंगे जिओ हॉटस्टार का यह  क्रिकेट सीजन की शुरुआत से यानी 22 मार्च से ही एक्टिवेट हो जाएगा बता दे आपको कि इस 299 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन डेढ़ जीबी का डेली डाटा भी मिलेगा 

ipl 2025

रिचार्ज करके ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं 

मौजूद जिओ सिम यूजर्स प्रमोशन ड्यूरेशन के दौरान 299 रुपए या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिचार्ज करके ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं नए जिओ सिम यूजर्स का नया जिओ सिम खरीद कर इस समय सीमा के अंदर 299 रुपए या उससे ज्यादा के प्लान को एक्टिव करके अपने ऑफर का बेनिफिट उठा सकते हैं 


यह भी पढ़े :- Whatsapp Update : एक जनवरी 2025 से इन मोबाइल Phone पर नहीं चलेगा Whatsapp, तुरंत करें चेक।


जिओ का जिओ हॉटस्टार फ्री ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक

जिन कस्टमर से 17 मार्च से पहले ऑलरेडी रिचार्ज कर लिया है वह हाल में ही लॉन्च किए गए ₹100 के ऐड और पाक का ऑप्शन भी चुन सकते हैं इसमें भी यह आपके सारे बेनिफिट्स और खासतौर से IPL 2025 का बेनिफिट मिल जाएगा तो जिओ का जिओ हॉटस्टार फ्री ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक ही वाले थे

ipl 2025

90 दिनों तक फ्री जिओ हॉटस्टार पाने का मोका 

यानी 90 दिनों तक फ्री जिओ हॉटस्टार पाने के लिए आपको 31 मार्च से पहले ही रिचार्ज खरीदना होगा तो देर किस बात की कर रहे हैं अगर आप जियो यूजर है तो आपके लिए यह ऑफर काफी धमाकेदार हो सकता है अगर आपको जिओ के ऑफर के बारे में कुछ लिखना है कुछ कहना है तो हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने राय दें 

 

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.