Mahindra Electric Car : वैसे तो महिंद्रा अपने एक्सयूवी सेगमेंट के लिए जानी जाती है लेकिन अब Mahindra Electric Car मार्केट में भी अपना दबदबा बनाने जा रही है या यू कहे कि Mahindra Electric Car मार्केट में महिंद्रा ने मंगलवार को दो नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं, जो सीधे टाटा मोटर्स को टक्कर देने की तैयारी में हैं। यह दावा किया जा रहा है कि एक सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है तो चलिए आपको अपनी इस पोस्ट में बताते महिंद्रा की यह नई Mahindra Electric Car बंद इलेक्ट्रिक एसयूवीएस क्या-क्या फीचर्स है इसमें और इसकी कीमत क्या है
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Dzire: नए ज़माने की शानदार राइड, हर मिडिल क्लास का ड्रीम कार, जानिए इसके फीचर्स
Mahindra Electric Car सिंगल चार्ज में 656 KM की दूरी तय कर सकती है
महिंद्रा कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अपनी नई कार से खलबली मचा दी है दरअसल महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा xuv9 और महिंद्रा B6 लांच कर दिया चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वाली में इस कार को लांच किया गया दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है खास बात यह है कि यह कार सात एयरबैग के साथ आती है हालांकि अभी तक कंपनी ने इस कार के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के ज्यादा खुलासा नहीं किया है
Mahindra Electric Car एडवांस फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है
Mahindra की Electric Car में स्पेस का पूरा ध्यान रखा गया है जिसकी वजह से कार में सफर काफी आरामदायक रहेगा और कार में दो बॉक्स स्टीयरिंग व्हील है और ग्लास रूफ भी दिया गया है यह कार एडवांस चार्जिंग सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से यह कार 20% चार्ज से 80% चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट समय लेती है कार में ऑटो पार्क की भी सुविधा है
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Electric Car : जानें माइलेज, कीमत और क्या होंगे इसके खास फीचर्स
Electric Car में मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है
इस कार को बेहद खास बनाती है यह कार को एक शानदार और मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है एक्सटीरियर में कनेक्ट एलइडी द टाइम रनिंग लैंप एलइडी प्रोडक्टर हेडलैंप्स शानदार लोगों के साथ 20 इंची के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं सुव 9v 6.8 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है वहीं 6.7 सेकेंड्स लगेंगे Mahindra Electric Car के और एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें
Mahindra Electric Car में है ये एडवांस फीचर्स
महिंद्रा की एक कार्य एंग्लो प्लेटफार्म पर डेवलप की गई है जो की एक्स्ट्रा सेफ्टी देता है सुव 9 की लंबाई 4.789 मीटर होगी जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 207 म होगी इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस है और 150 लीटर का फ्रंट होगा वहीं दूसरी ओर B6 की बात करें तो B6 की लंबाई 4.37 मीटर होगी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 207 मे होगा इसमें बूट स्पेस 455 लीटर और फ्रंट 45 लीटर का मिलेगा
यह भी पढ़े :- जानिए कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki EV: और क्या होंगे इसके खास फीचर्स
Mahindra xuv9 की लॉन्चिंग डेट एण्ड कीमत
वैसे खबरों की माने तो Mahindra Electric Car की डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत में या मार्च की शुरुआत में हो जाएगी लेकिन गाड़ी की कीमत की बात करें तो महिंद्रा xuv9 की कीमत 21.90 लाख रुपए की शुरू होगी जबकि be6 की कीमत 18.909 लाख रुपए से शुरू होगी अभी यह कार के पैक वन के प्राइस है बाकी पैक के प्राइस आगे लॉन्च होंगे इसमें चार्ज और इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं है चादर की दो ऑप्शन कंपनी देगी और साथ ही कार की बैटरी पर भी कंपनी लाइफटाइम वारंटी देगी
महिंद्रा की यह गाड़ी टाटा मोटर्स को कितना टक्कर देगी
बरहाल महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों को लॉन्च करके सीधा टक्कर टाटा मोटर्स को दी है क्योंकि इस मार्केट में अभी टाटा ही सबसे बड़ी प्लेयर है लेकिन महिंद्रा की एक गाड़ी टाटा मोटर्स को कितना टक्कर दे पाएगी यह तो समय ही बताएगा लेकिन तब तक आप इन गाड़ियों को लेकर कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट से बताइए ,और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे लाइक कीजिए और शेयर करना ना भूले
यह भी पढ़े :- Tata Curvv Price : जानें क्या होगी इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत
Tata Curvv EV in 2024: जानिए इस नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत