maruti suzuki dzire

कॉमपेक्ट सेडान सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire का जलवा वर्करार है वैसे तो आए दिन इस की टक्कर मे दूसरी ऑटो कंपनियों से कई सेडान करें उतार दी लेकिन अभी भी Dzire लोगों की पसंद बनी हुई है दरअसल Maruti Suzuki Dzire कार ग्राहकों  की उम्मीद पर खड़ी उतारते हुए देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉन्पैक्ट की जानकार बन गई है Dzire इस साल के  पहले 8 महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

Maruti Suzuki Dzire का जलवा कायम 

मारुति कार के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 120000 यूनिट Dzire कार की बिक्री हुई हाल ही में Dzire ने 20 लाख यूनिट के बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है कॉन्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Dzire अकेले 70 फीसदी शेयर पर है मारुति सुजुकी धीरे-धीरे अपनी पकड़ और मजबूत करती जा रही है Maruti Suzuki Dzire के थर्ड जनरेशन को 16 मई  2017 को लांच किया था 


यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Electric Car : जानें माइलेज, कीमत और क्या होंगे इसके खास फीचर्स


Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 

पिछले कई सालों से Dzire ने कॉन्पैक्ट सेडान कारों में अपनी खास जगह बनाई है आज सेडान कर खरीदने वाले करीब 70% ग्राहक कहते हैं जो की सिर्फ Dzire ही खरीदना चाहते हैं Maruti Suzuki Dzire के आगे कस्टमर ऐसे हैं जिन्होंने पहले कार  के रूप में Dzire को पसंद किया कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Dzire की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 82 हजार 6 सो 13 रुपये जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 9 लाख 52 हजार 6 सो 22 रुपए  है

maruti suzuki dzire

Maruti Dzire की खासियत और फीचर्स

बाजार में इसकी टक्कर होंडा अमेज और टाटा तिगोर से है Maruti Suzuki Dzire को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था इसके बाद 2012 में कंपनी ने सेकंड जेनरेशन डिजायर बाजार मे  9 तारीख 2017 में मारुति ने थर्ड जनरेशन Maruti Suzuki Dzire यानी मौजूदा मॉडल को लांच किया मारुति Dzire पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है पेट्रोल इंजन वाली Dzire 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि डीजल इंजन वाली Maruti Suzuki Dzire 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है 


यह भी पढ़े :- जानिए कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki EV: और क्या होंगे इसके खास फीचर्स


Maruti Dzire की इंजन पावर 

Dzire के 1200 सीसी के इंजन के साथ चार सिलेंडर लगे जो 6000 आरपीएम पर 61 किलो वाट का मैक्सिमम पावर देता है 4200 आरपीएम पर 113 NM की टिकटोक जनरेट करता है सेफ़्टी के लिहाज से Dzire मे दो एयर वेग लगे है Maruti Suzuki Dzire का मेंटेनेंस भी काफी कम है इसी वजह से यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है तो अगर आप नए साल पर 6 से 7 लाख के बजट में कर खरीदना चाहते हैं तो डिजायर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है

maruti suzuki dzire

यह भी पढ़े :- Tata Curvv Price : जानें क्या होगी इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत

यह भी पढ़े :- Tata Curvv EV in 2024: जानिए इस नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत

 

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.