Monkey Pox Virus कोरोना वायरस के बाद एक और वायरस से दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है वायरस इतना खतरनाक है कि WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे ग्लोबल पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी वायरस का नाम घोषित किया है इसके लक्षण क्या है ये कितना खतरनाक है और इसे कैसे बचाव करें चलिए आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताते हैं
मंकी पॉक्स का नाम एम पॉक्स कैसे पढ़ा
मंकी पॉक्स वायरस को ही एम पॉक्स कहा जाता है WHO ने मंकी पॉक्स का नाम बदलकर एम पॉक्स रख दिया है एम पॉक्स दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है ये बीमारी इतनी ज्यादा खतरनाक है कि इससे लोगों की जान तक चली जाती है यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैला है मध्य और पूर्वी अफ्रीका से बाहर का पहला मामला दर्ज किया गया था जनवरी 2023 से अब तक 27000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 1100 मौत से दर्ज की गई है , पश्चिम अफ्रीका में पाए जाने वाले मंकी पॉक्स के कम घटक वाला स्ट्रिंग कली तो 2022 में वैश्विक महामारी का कारण एशिया और यूरोप के कुछ 100 देशों सहित देश में फैल गया था जहां की आम तौर पर यह वायरस नहीं फैलता है इसे कमजोर समूहों का टीकाकरण करके रोका गया और कांगो में मंकी पॉक्स वैक्सीन और इसके इलाज को लेकर कम सुविधाये है इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी इसके फैलने को लेकर चिंतित हैं
यह भी पढ़े :- Monkey Pox Virus: क्या है Monkey Pox Virus के लक्षण, बचाव और इलाज
मंकी पॉक्स वायरस कैसे फैलता है
मंकी पॉक्स वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है इसमें यौन संबंध और चमड़ी से त्वचा का संपर्क और संक्रमित व्यक्ति से करीब से बात करना शामिल है शरीर में यह वाइरस स्किन और सांस के जरिए आंख नाक के मुंह में एंट्री कर सकता है साथ ही मंकी पॉक्स उन चीजों को छूने से भी फैल सकता है जिसका कि संक्रमित शख्स ने पहले इस्तेमाल किया जैसे कि बिस्तर या कपड़े वायरस संक्रमित जानवर जैसे कि बंदर चूहा और गिलहरी के संपर्क में आने से भी फैल सकता है साल 2022 में मंकी बॉक्स वायरस यौन संबंद के संपर्क से अधिक फैला था जियार गरकांगो में इस बार मंकी बॉक्स वायरस फैलने का कारण ज्यादातर यौन संपर्क है लेकिन यह अन्य समुदायों में भी पाया गया है
मंकी पॉक्स वायरस के लक्षण क्या है
इस वायरस के लक्षण क्या है वायरस के शुरुआती लक्षण कुछ इस प्रकार है
- बुखार
- सिर दर्द,
- सूजन ,
- पीठ दर्द ,
- मांसपेशियों में दर्द
- शरीर पर चकते निकालना
वायरस के शुरुआती लक्षण बुखार ,सिर दर्द, सृजन, पीठ दर्द ,और मांसपेशियों में दर्द , और बुखार उतरने पर शरीर पर चकते आ जाते हैं जो कि अक्सर चेहरे से शुरू होते हैं और शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल जाते हैं इन चकते में अधिक खुजली या दर्द हो सकता है संक्रमण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है और 14 दिनों के बीच रहता है गंभीर मामलों में घाव पूरे शरीर और विशेष रूप से मुंह ,आंखों और भुगतांगों पर बनता है
किन लोगों से यह संक्रमण ज्यादा फैलता है
अब बात करते हैं किन लोगों को इस वायरस से ज्यादा संक्रमण का खतरा अधिक है रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश मामले , संक्रमण उन लोगों में पाए जाते हैं जो लोग एक से अधिक पार्टनर रखते हैं या पार्टनर नहीं रखते हैं उनके लिए सबसे अधिक जोखिम है लेकिन उसको भी संक्रमण हो सकता है जो किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क में हो जिसमें मंकी पॉक्स के लक्षण हो इसलिए यह स्वास्थ्य कर्मियों और परिवार के सदस्यों में भी फैल सकता है संक्रमित व्यक्ति बाजार से कुछ खरीदना जाए और अगर आसपास पड़ोस में वायरस होते रहे इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को अलग-अलग कर देना चाहिए जब तक ठीक ना हो जाए
यह भी पढ़े :- आपको लंबी और सेहतमंद Healthy lifestyle जिंदगी चाहिए तो आपको इन कामों को अपनाना चाहिए
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि ठीक होने में मंकी बॉक्स 12 हफ्ते तक का समय लग सकता है तो 12 हफ्तों तक भी सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए
Anyone can get #mpox. Here’s how it spreads 👇🏿
Learn more: https://t.co/sNBnWZ1XMv pic.twitter.com/K9rvHXjkZY— WHO African Region (@WHOAFRO) August 22, 2024
इसका इलाज क्या है
मंकी पॉक्स वायरस को संक्रमण पर रोक लगाकर ही काबू किया जा सकता है और सबसे अच्छा तो यह है कि वैक्सीन लगवी जाए इस बीमारी की वैक्सीन तो होती है लेकिन इसकी पहुँच उन्हीं लोगों तक होती है जो प्रिया है या ज्यादा खतरे में है या किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब होते हैं WHO ने हाल ही में दवा निर्माता से कहा है कि वह वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आगे आए और जिन देशों में जरूरत है |लेकिन औपचारिक रूप से मंजूरी नहीं मिली है वहां भी इन वैक्सीन को लेकर जाएं अफ्रीका स्तर पर स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दिया है यह उम्मीद है कि सरकारी मजाक के लिए करेंगे और संक्रमण वाले इलाके में दबा और सहायता की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी विशेषज्ञों ने कहा है कि नया स्ट्रेन अधिक आसानी से फैल सकता है ऐसे में बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है और उन्हें सावधान रहने की जरूरत है