New Online Business Idea: कमाई के अच्छे साधन तलास रहे है पर समझ नहीं पा रही क्या किया जाए तो आज हम आपके लिए साधन तलाश कर लाए हैं अगर आपके पास ठीक-ठाक सेविंग है तो पहले से चल रहे हैं किसी कारोबार से जुड़कर आप अपना धंधा जमा सकते हैं कैसे चलिए आज की इस पोस्ट मे इसी पर बात करते हैं
Flipkart का न्यू कारोबार मॉडल
फ्लिपकार्ट के बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे फ्लिपकार्ट एक इंडियन ई-कॉमर्स कंपनी है जो अपना सारा काम ऑनलाइन करती है फ्लिपकार्ट के जरिए रोजाना हजारों लाखों चीज इधर से उधर लोगों तक पहुंचाई जाती है समारोह की डिलीवरी के लिए फ्लिपकार्ट अपनी करियर फ्रेंचाइजी देती है लोगों को इससे जुड़कर आप हर रोज अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्या कुछ करना होगा
Flipkart E-Commerce कॉम्पनी है
इसे जोड़ने के लिए और कैसे और कितनी होगी आपकी कमाई चलिए जानते हैं लेकिन पहले थोड़ा सा ज्ञान फ्लिपकार्ट से जुड़ा लेते चले जैसे कि हमने आपको बताया Flipkart.com एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जैसा इसका नाम है वैसे इसका काम भी बहुत बड़ा है यह कंपनी अक्टूबर 2007 में बेंगलुरू इंडिया में सचिन बंसल और बनी बंसल द्वारा शुरू की गई थी फ्लिपकार्ट रेवेन्यू के हिसाब से भी इंडिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी इस कंपनी का स्वामित्व हमारी की कंपनी वालमार्ट के पास है और फ्लिपकार्ट का करियर बिजनेस ई-कार्ट संभालती है ई-कार्ट भी फ्लिपकार्ट की ही एक सब्सिडी कंपनी है
यह भी पढ़े :- Unique Business Ideas : 5 अनोखे बिजनेस आइडियाज: कम निवेश में बड़ा मुनाफा
आपको कंपनी से फायदा कैसे होगा
अब आते हैं काम की बात पर ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार में डिलीवरी एजेंसीज बहुत बड़ा रोल अदा करती है खासकर जब से कोरोना ने दस्तक दी है तब से यह काम और भी ज्यादा फल फूल रहा है इस कारोबार में कदम रखने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कंपनी से फायदा कैसे होगा कंपनी से वीकली पेमेंट मिलती है आपको महीने का इंतजार नहीं करना होगा ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है क्योंकि आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचना है बस सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतजार भी नहीं करना है कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रेंचाइजी सपोर्ट भी करती है साथ ही ट्रेनिंग देकर आपकी मदद भी करती है
इस कारोबार के लिए आपको कितने इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी
New Online Business Idea इस कारोबार के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है बड़े लेवल पर कर रहे हैं तो बात अलग है लेकिन आपको जब फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो उसे चलाने के लिए एक छोटे स्तर पर आपको कुछ ना कुछ खर्च जरूर करना पड़ता है जैसे ऑफिस का खर्च होता है जिसमें आपका रेंट इलेक्ट्रिसिटी इंटरनेट और का बिल या ऑफिस से जुड़ी एसेसरीज आ जाती है सामान लाने ले जाने के लिए आपको एक गाड़ी की जरूरत होगी जैसे कार्गो बंद या स्कूटी जैसा कोई चीज साथी आपको कम से कम 2 से 3 या 4 डिलीवरी बॉयज भी चाहिए होंगे उनकी सैलरी का खर्च होगा और बाकी सब खर्च मिलकर आपको कम से कम महीने में दो से ढाई लाख रुपए खर्च करने ही होंगे
यह भी पढ़े :- Online Business Without Investment ,ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के 8 आसान तरीके !
वर्क स्पेस की जरूरत कितनी होगी
इन सब में अक्सर सबसे बड़ा खर्च जमीन को लेकर आता है इस New Online Business Idea के अंदर आपके ऑफिस और गोदाम और पार्किंग के लिए थोड़ी सी जमीन की जरूरत पड़ती है कल स्पेस को अगर अनुमान लगाए तो लगभग 800 से 1200 स्क्वायर फीट की जरूरत आपको पड़ सकती है यह काम भी हो सकती है पर हम बीच का एवरेज लेकर चल रहे हैं इसलिए जमीन अगर आपकी अपनी है तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं आप इसे किराए पर भी ले सकते हैं क्योंकि ऐसी कोई जमीन कोई रोड पर बड़ी अच्छी जगह पर लेने की जरूरत नहीं हैआप अंदर कहीं भी ले सकते हैं जहां ठीक-ठाक रोड हो और आपका सवाल आना जाना आसानी से हो सके इसमें आपको बता दें इस तरह के काम के लिए सरकार भी आप की सहायता करती है
सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप लोन भी ले सकते है
दरअसल सरकार ने यह स्कीम चलाई हुई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ऐसे किसी बिजनेस को शुरू करने में सरकार जो मदद करती है जिस पर बेहद कम ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा लोन दिया जाता है जहां तक बात प्रॉफिट मार्जिन की करें तो इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए अगर हम हर दिन का डिलीवरी करते हैं और हर डिलीवरी में काम से कम ₹50 ओडर मिलते हैं तो लगभग 1 दिन में ₹5000 आपको मिल जाएंगे और यह महीने का एवरेज निकले तो तकरीबन डेढ़ लाख रुपए होता है हालांकि यह उदाहरण केवल आपको समझाने के लिए है यह एक अंदाज से के तौर पर है इसमें काम या ज्यादा आपकी कमाई हो सकती है
यह भी पढ़े :- E-Commerce Website Project- 2024 मे अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
Flipkart डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले
अब आपको बताते हैं इससे जुड़ने का तरीका आपको बता दे फ्लिपकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी अपना सारा डिलीवरी का काम ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स से करवाती है ई-कार्ट फ्लिपकार्ट की ही एक सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए फ्लिपकार्ट की डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स की फ्रेंचाइजी लेनी पड़ेगी ई-कार्ट कंपनी एक महीने में लगभग 10 मिलियन से ज्यादा शिग्मेंट करती है टिकट पूरे भारत में 3800 प्लस पिन कोड पर अपनी सर्विस देती है लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स डीलरशिप केवल तीन से चार साल तक का एग्रीमेंट पीरियड पर ही मिलती है
Flipkart डीलरशिप फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क कैसे करे
अब अगर आपको यह कारोबार ठीक लग रहा है तो आपको इससे जुड़ने के लिए कंपनी के पास मेल डालना होगा या फिर आप कंपनी से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं उसके लिए आपको ई-कार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी इसके बाद कंपनी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर फ्रेंचाइजी लेने से जुड़ी सारी जानकारी दे देगी उम्मीद है यह जानकारियां आपके काम आए