NSE Jio Financial Services : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की नई कंपनी NSE Jio Financial Services यानी CFS को लेकर NSC ने बड़ा ऐलान किया है NSE के नए सर्कुलर के मुताबिक बुधवार की ट्रेडिंग के बाद यानी 7 सितंबर से JIO फिर निफ्टी 50 समय दूसरे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा इसके अलावा 6 सितंबर को NSE Jio Financial Services का शेयर लोअर या अपर प्राइस बैंक को हिट करता है तो भी स्टॉक को इंडेक्स से बाहर करने की प्रक्रिया को अब टाला नहीं जाएगा
यह भी पढ़े :- Reliance Jio का IPO: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा IPO निवेश मे अवसर
Jio Fin पर NSE ने किया बड़ा ऐलान
NSE ने 5 सितंबर 2023 को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इंडेक्स के नियमों के तहत NSE Jio Financial Services के शेयर ने 4 सितंबर और 5 सितंबर को NSC पर लोअर या ऑफर्स प्राइस बैंक को हिट नहीं किया है ऐसे में इंडेक्स मेंटेनेंस सब कमेटी इक्विटी ने यह निर्णय लिया है कि 6 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के बाद यानी 7 सितंबर से JIO फोन का स्टॉक से के किसी भी इंडेक्स में शामिल नहीं रहेगा
India मैन्युफैक्चरिंग समेत 13 इंडेक्सन से होगा बाहर
बता दे Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 100 निफ्टी 52 निफ्टी एनर्जी निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग समिति 13 दूसरे इंडेक्सन से भी हटा दिया जाएगा बेंचमार्क सेंसेक्स समेत BSC के इंडेक्सन से NSE Jio Financial Services का शेयर हट चुका है हालांकि MSC आई और FTSE के सूचकांक में कंपनी अभी भी शामिल है
यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share Price Today: निवेशकों को क्या करना चाहिए – खरीदें, बेचें या होल्ड करें
BSE ने JIO Financial के शेयर 5% से बढ़कर 20% किए
इसके साथ ही पिछले दिनों BSE ने NSE Jio Financial Services के शेयर की सर्किट लिमिट 5% से बढ़कर 20% कर दी थी ऐसा इसलिए किया गया ताकि एक सत्र में कंपनी के शेयर के रेट में एक निश्चित सीमा से ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आए किसी शेयर में अधिकतम उतार-चढ़ाव की या अप्पर लिमिट है
NSE Jio Financial Services जल्दी बीमा क्षेत्र में कदम रखेगी
बता दे 21 अगस्त 2023 को NSE Jio Financial Services का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लग रहा था लेकिन 25 अगस्त के बाद से स्टॉप नेतर दिया कई संस्थागत निवेशकों और म्युचुअल फंड्स ने स्टॉक में जोरदार खरीददारी की वहीं 28 अगस्त को AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि NSE Jio Financial Services जल्दी बीमा क्षेत्र में कदम रखेगी इसके बाद से शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है
यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share News : आज के बाजार में निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी
नोट :-
अगर आपको हमारे इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही खबरों से अपडेटेड रहने के लिए बने रहे Dalyjagran24 के साथ
यह भी पढ़े :-
NTPC Green Energy के IPO से निवेशकों को मिल सकता है शानदार मुनाफा, जानें नवीनतम अपडेट और निवेश के मौके
Adani Wilmar Share News : $250 मिलियन घूस के आरोप पर पहली बार SECI ने अमेरिकी कोर्ट में क्या कहा?
NTPC Green Energy IPO: हर निवेशक को जाननी चाहिए ये अहम बातें