ntpc green energy

NTPC Green Energy: का IPO शेयर बाजार के लिए शुभ संकेत लेकर आया है शेयर मार्केट में लगातार एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही गिरावट का सिलसिला 19 नवंबर को टूटना नजर आया लेकिन सवाल यह है कि क्या NTPC Green Energy के IPO में पैसा लगाना फायदेमंद होगा चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको समझते हैं कि आखिर एक्सपट्र्स क्या कह रहे हैं


यह भी पढ़े :- NTPC Green Energy IPO: हर निवेशक को जाननी चाहिए ये अहम बातें


NTPC Green Energy IPO में लगाएं पैसा 

सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी NTPC की सहयोगी कंपनी NTPC Green Energy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो चुकी है जो 22 नवंबर 2024 को बंद होगा अब सबसे बड़ा सवाल की आपको इस पब्लिक ऑफर में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं आपको इस IPO में निवेश करने से कितना फायदा होने की उम्मीद है तो रिलायंस सिक्योरिटीज आई है रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि NTPC Green Energy लिमिटेड IPO में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश से फायदा मिल सकता है

ntpc green energy

 

NTPC Green Energy कॉम्पनी के Financials मजबूत 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि NTPC लिमिटेड की फाइनेंशियल मजबूत है और खरीदारों और सप्लायर के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन का स्कोर लाभ मिलेगा रिलायंस सिक्योरिटीज ने अपनी राय देते हुए कहा कि NTPC की Green ब्रांच के पास मैनेजमेंट टीम की डोमेन विशेषज्ञ है जो मीनिंगफुल डेवलपमेंट के साथ न्यू एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस करती है रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक NTPC Green Energy के पास बेहतर फाइनेंशियल और रिटर्न देश के साथ मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ भी है और लॉन्ग टर्म के लिए इसको सब्सक्राइब करने की रिलायंस सिक्योरिटीज ने सलाह दी है 


यह भी पढ़े :- Reliance Jio का IPO: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा IPO निवेश मे अवसर


IPO का ग्रे मार्केट में हाल 

अब एक्सपट्र्स भले  कंपनी के IPO पर दाग लगाने को लेकर पॉजिटिव हो लेकिन एक सवाल यहां पर फिर भी मौजूद रहता है क्योंकि ग्रे मार्केट एक अलग ही ईसारा दे रहा है NTPC से  Green Energy के शेर ग्रे मार्केट में ₹1 के मामले ग्रे प्रीमियम यानी GMP पर कामकाज कर रहे हैं

ntpc green energy

Green Energy IPO का लिस्टिंग प्राइस 108 है 

IPO प्राइस का अपेरेंट 108 रुपए का है मौजूदा समय में GMP इश्यू प्राइस से 0.9% फ्री में हमको दिखा रहा है ऐसे में बाजार में इसकी लिस्टिंग कमजोर रह सकती है। बता दें कि NTPC Green Energy IPO के लिए प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए तक तय हो सकता है, और इसे सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को 180 शेयर खरीदने होंगे या 14904 रुपए का निवेश करना पड़ेगा यह पब्लिक ऑफर 27 नवंबर को दोनों एक्सचेंज NSE और BSE पर लिस्ट होगा इस साल 2024 में यह तीसरा सबसे बड़ा IPO है इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने 27870 करोड रुपए का IPO पेश किया था वहीं फूड डिलीवरी जॉइंट स्विग्गी ने भी लगभग 11300 करोड रुपए से ज्यादा का IPO पेश किया है


यह भी पढ़े :- Hyundai Motor India IPO : निवेशकों के लिए 20 साल बाद ऑटो मेकर कॉम्पनी का आईपीओ आ रहा है


कॉम्पनी की IPO से क्या योजना है 

NTPC Green Energe IPO की बात करें तो कंपनी इसके जरिए हजार करोड रुपए छूटने की योजना बना चुकी है Green Energee के IPO को लेकर के आपका क्या कुछ कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं लेकिन एक जरूरी जानकारी भी सुनते जाएंगे पूरी रिपोर्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए तैयार की गई है बाजार में कहीं भी दाग लगने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरुर ले ले 

By Veer Singh

Welcome to Dailyjagran24.com- At Dailyjagran24.com, we provide expert advice and easy-to-follow tips on health, finance, personal Blogging, Money, Education, Gov.Schemes,development, and technology. Our mission is to empower you with the knowledge and tools you need to improve your everyday life.