NTPC Green Energy IPO: हर निवेशक को जाननी चाहिए ये अहम बातें

NTPC Green Energy IPO:- इस साल भारतीय आरपीओ मार्केट में अच्छी खासी बाहर देखने को मिली है एक के बाद एक बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ भी पेश किए हैं यह सिलसिला नवंबर में भी जारी है 18 नवंबर से शुरू हो रहे हैं हफ्ते में एक दिग्गज सरकारी कंपनी अपना आईपीओ ओपन कर रही है और निवेशकों के लिए कमाई का एक और ऑप्शन आ रहा है हम बात कर रहे हैं एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की, 


यह भी पढ़े :- Reliance Jio का IPO: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा IPO निवेश मे अवसर


NTPC Green Energy IPO कब ओपन हो रहा है 

कंपनी का इशू ओपन हो रहा है 19 नवंबर को इसके साइज की बात करें तो कंपनी इश्यू के जरिए मार्केट से 10000 करोड रुपए की बड़ी रकम जुटाने वाली है लेकिन आप इस NTPC Green Energy IPO में पैसा लगाए उससे पहले हम आपको इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे, सरकारी आईपीओ से जुड़ी एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 19 नवंबर को खुल रहा है और आपको इसमें 21 नवंबर तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा

ntpc green energy ipo

NTPC Green Energy IPO से कितना रुपया जुटाने वाली है  

इस आईपीओ से कंपनी 10000 करोड रुपए जुटाने की और यह फंड पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जा रहा है आपको यह भी बता दें कि आईपीओ हुंडई के बाद यह इस वर्ष का तीसरा सबसे बड़ा IPO बनने जा रहा है।


यह भी पढ़े :- Hyundai Motor India IPO : निवेशकों के लिए 20 साल बाद ऑटो मेकर कॉम्पनी का आईपीओ आ रहा है


Green Energy IPO शेयर का प्राइस क्या होगा 

NTPC Green Energy IPO IPO शेयर का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर बैंड पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 91,000 करोड़ रुपये आंका गया है, जो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बनाता है। तो यह ₹5 प्रति शेयर है और एक लौट में 138 शेयर रखे गए हैं कुल आईपीओ का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी संस्थागत निवेशकों के लिए होगा और 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है बाकी का 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स 2 लाख रुपए तक की NTPC Green Energy IPO में बोली लगा सकते हैं हालांकि एनटीपीसी शेयर होल्डर रिजर्व किए गए हिस्से में भी भाग ले सकते हैं जिस वजह से वो चार लाख तक की बोली लगा सकेंगे आईपीएस से जुटाए गए फंड का 75% यानी 7500 करोड रुपए का इस्तेमाल NGF मे  कर्ज चुकाने  में करने वाली है चालू विद वर्ष में 4000 करोड रुपए और अगले विद वर्ष में 3500 करोड रुपए का कर्ज चुकाने की कंपनी की योजना है 

कॉम्पनी कहां- कहां करेगी फंड का इस्तेमाल 

आगे चलकर रेस्टोरेंट का इस्तेमाल के अपेक्स के लिए भी किया जा सकता है बाकी के 25% फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट के कामकाज यानी जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए किया जाएगा NTPC Green Energy IPO लिमिटेड देश की महारत्न सरकारी कंपनी एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है लेकिन आईपीओ के बाद ngpl  में एनटीपीसी की हिस्सेदारी 100% से घटकर 89.01% हो जाएगी की वर्ष 2024 तक मार्केट शेयर क्या था चलिए अब आपको यह भी बताते हैं 


यह भी पढ़े :- Sheyar Market Kya Hai : और यह कैसे काम करता है


बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करने की तैयारी

तो इंजीनियरका मार्केट शेयर 2024 के फाइनेंशियल ईयर तक बोली जितने गया था पर 7% था तब अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की योजना बना रही है इस Green Energy IPO के जरिए कंपनी के मुताबिक वह बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाने की तैयारी में है कंपनी आंध्र प्रदेश में एक ग्रीन हाइड्रोजन हब भी विकसित कर रही है अब बात थोड़ी इसकी भी कर ली जाए कि जो NTPC Green Energy IPO आ रहा है वह आखिर ग्रे मार्केट में कैसे परफॉर्मेंस दे रहा है तो अगर बात करें ग्रे मार्केट में आईपीओ के परफॉर्मेंस की तो 17 नवंबर की सुबह यह ₹1 के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था और इस हिसाब से मार्केट में इसके शेरों की लिस्टिंग 109 रुपए पर हो सकती है 

डिस्क्लेमर:- 

यह भी वह सारी डिटेल्स जो NTPC Green Energy IPO में पैसा लगाने से पहले निवेशकों के पास होनी चाहिए आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं लेकिन जाते-जाते जरूरी जानकारी यह पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी हेतु बनाई गई है बाजार में कहीं भी निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरुर ले लें। 

Exit mobile version