OLA Electric Share Price BSE : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है काफी लंबे समय बाद OLA Electric Share Price BSE में ऐसी खरीदारी देखने को मिली है देखा जाए तो सितंबर के बाद से ही शेयर में कमजोरी देखी जा रही थी शेयर का भाव इश्यू प्राइस से नीचे चला गया था 21 नवंबर के बाद से शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही थी लेकिन 27 नवंबर को ऐसा लगा कि निवेशक OLA के शेयर खरीदने को लेकर टूट पड़े हो
यह भी पढ़े :- Honda Activa Electric Scooter 2024: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और शुरुआती कीमत का खुलासा अभी जाने
OLA Electric Scooter एक दिन में 20% दौड़ा शेयर
OLA Electric Share Price BSE 20-20 बढ़त के साथ 88 रुपए पर बंद हुआ बीते एक हफ्ते में शेयर 27 फ़ीसदी चढ़ा है इस बढ़त के बाद शेयर फिर से इश्यू प्राइस ₹76 रुपए के ऊपर आ गया है अब सवाल यह है आखिर OLA Electric के शेयर में ऐसा क्या हुआ कि स्टॉक एकाएक 20 फ़ीसदी दौड़ गया इसके पीछे बड़ी वजह है OLA Electric का स्कूटर कंपनी ने भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है
सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर दौड़ा शेयर
OLA ने गिग रेंज में OLA -Gig और OLA- Gig+ नाम से दो स्कूटर लॉन्च की है OLA-Z की कीमत ₹40000 से शुरू होती है वहीं OLA की Z प्लस का एक्स शोरूम प्राइस ₹50000 है ओला की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीं ओला की प्लस वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है बोला कि 112 किलोमीटर की मैक्सिमम रेंज मिलेगी वहीं ओला की प्लस में157 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलेगी
यह भी पढ़े :- New Mahindra Electric Car : महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, क्या टाटा मोटर्स को देगी कड़ी टक्कर
OLA Electric Scooter ने S1-Z रेंज मे दो स्कूटर लॉन्च हुए
इसके अलावा S1-Z रेंज में भी दो स्कूटर लॉन्च किए हैं जिस की कीमत 60000 और S1-Z प्लस की कीमत 65000 से शुरू होती है ओला ने इतनी सस्ती रेंज में चार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर ऑटो मार्केट में तहलका मचा दिया है इसी खबर के दम पर ओला इलेक्ट्रिक के शहरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिल रही है निवेशकों को उम्मीद है ओला इन चार स्कूटर के दम पर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में छा जाएगी
OLA का Electric Scooter मार्केट मे 38% का शेयर
OLA Electric Share Price BSE पर सिटी ने भी कवरेज शुरू कर दी है सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक पर ₹90 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय दी है हालांकि सिटी के टारगेट के करीब शेयर एक दिन में पहुंच गया है सिटी को लगता है कि OLA Electric Share Price BSE मार्केट में 38% का शेयर है
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Dzire: नए ज़माने की शानदार राइड, हर मिडिल क्लास का ड्रीम कार, जानिए इसके फीचर्स
OLA Electric Scooter लिथियम बैट्री मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
कंपनी के पास लिथियम बैट्री मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जो ओला के लिए अच्छा संकेत है कंपनी जल्दी थ्री व्हीलर सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है जो वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा हालांकि कंपनी के सामने सर्विस सेंटर से जुड़ी दिक्कतों से निपटना बड़ी चुनौती है कुल मिलाकर ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर एक तीर से दो निशाने साथ दिए हैं
एक तो इससे OLA Electric Share Price BSE मार्केट में फैट बनेगी वही इसी के साथ ही साथ शेयर भी रॉकेट हो गए आप ओला इलेक्ट्रिक के नए स्कूटर के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बताएं पोस्ट पसंद आया हो तो उसे लाइक और शेयर जरूर करें
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Electric Car : जानें माइलेज, कीमत और क्या होंगे इसके खास फीचर्स
यह भी पढ़े :- Tata Curvv Price : जानें क्या होगी इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत
यह भी पढ़े :- Tata Curvv EV in 2024: जानिए इस नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत