Stree 2 की कमाई: भूतनी ने मचाया बवाल, बॉक्स ऑफिस ने टाली हड़ताल

Stree 2 : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 जिसने सिनेमाघर में इतिहास रच रखा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके बॉलीवुड की और साउथ की तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है हिंदी भाषा में और भाई बॉलीवुड की ये फ़िल्म थी श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी जैसे इस फिल्म में सितारे हमें नजर आए लेकिन क्या ही शानदार फिल्म निकली है 

दर्शकों ने Stree 2 फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया

दर्शकों ने Stree 2 फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया और दिल से पसंद किया वैसे अगर साल 2023 के हम बात करें तो ग़दर 2 जवान पठान जैसी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर रही जिनको लोगों ने बहुत ज्यादा दिल से पसंद किया लेकिन साल 2024 की अगर हम बात करेंतो स्त्री 2 एक ऐसी फिल्म है जिसको लोगों ने बकाई  बहुत ज्यादा दिल से पसंद किया है पूरी की पूरी फैमिली जा रही है इस फिल्म Stree 2  को देखने के लिए हर कोई जा रहा है और यही वजह है की फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है फिल्म कुली सूर्यास्त सिनेमाघर में 34 दिन चल रहा है


यह भी पढ़े :- आपको लंबी और सेहतमंद Healthy lifestyle जिंदगी चाहिए तो आपको इन कामों को अपनाना चाहिए


फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है

 तो दोस्तों फिलहाल इस पोस्ट में मैं आपसे बात करने वाला हूं कि Stree 2 अपने पहले 33 दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने 34 दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का जो 34 दोनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वह कितना हो जाएगा

 

अगर बात करें Stree 2 की तो साल 2018 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था और जब स्त्री रिलीज हुई थी तो उसे टाइम जब लोगों ने इस फिल्म को देखा था तो इसके दूसरे पार्ट के लिए लोगों ने बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा ली थी और फेन्स  को बहुत ज्यादा इंतजार था और बाकी जब यह दूसरा पार्ट साल 2024 में ठीक 5 सालों 6 सालों के बाद बनके तैयार हुआ तो बाकी कमाल कर दिया पूरी दुनिया में यह फिल्म छा गई 


यह भी पढ़े :- बरसात में बीमारियों से बचने का सरल उपाय: इन फलों का करें खास तोर से सेवन


हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फिल्म

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंडिया में ही इस फिल्म ने बिजनेस किया बाहर विदेशों में भी फिल्म बहुत तगड़ी कमाई करने में कामयाब रही है ये एक हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फिल्म थी जो की अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने फिल्म में हमें राजकुमार राव श्रद्धा कपूर पंकज त्रिपाठी अभिषेक बैनर्जी अप्रशक्ति खुराना अहम किरदारों में नजर आए थे और साथ ही साथ अक्षय कुमार का कामू भी थोड़ा सा था लेकिन था मजेदार शानदार और उसके बाद जो और में वरुण धवन की एंट्री थी वरुण धवन का जो केमआउट था वह बाकी कमल का था stree 2

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इसके अलावा फिल्म Stree 2 के बजट है वह लगभग 55 करोड रुपए का है लेकिन अगर मैं बात करूं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है बहुत शानदार कमाई कर रही है फिल्म जब रिलीज हुई थी 15 अगस्त को तो उससे पहले 14 अगस्त को फिल्म के कुछ प्रीमियम शोस रखी गई थी जहां से फिल्म ने 9 करोड़ 40 लाख  रुपए का कलेक्शन किया था उसके बाद जब यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 15 अगस्त को तो फिल्म ने सिर्फ इंडिया से 55 करोड़ 40 लख रुपए की कमाई करके बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा था


यह भी पढ़े :- Aadhaar Card Update : अपने  10 साल पुराने आधार कार्ड को, तुरंत ऐसे करें अपडेट वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!


Stree 2 की फर्स्ट डे की कमाई

प्रीमियम सोर्स का मिलाकर फिल्म की जो फर्स्ट डे की कमाई थी वो थी 64 करोड़ 80 लख रुपए और फिल्म का जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कलेक्शन था वो 84 करोड रुपए का था फिल्म को चार दिनों का बजट  मिला था और अपने चार दिनों के बजट पर यह फिल्म 204 करोड़ पर इंडिया से नेट कर चुकी थी वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वह 283 करोड़ पर थी इसके अलावा अगर मैं बात करूं फिल्म की अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का जो तीसरा दिन रहा था वह रहा था 3 करोड़ 60 लख रुपए का 31वें दिन फिल्म ने कमाई थी 5 करोड़ 55 लख रुपए और 32वां दिन जो था फिल्म का वह था 6 करोड़ 85 लाख रुपये 32 दिनों में यह फिल्म मिस्त्री 2 580 करोड़ 18 लख रुपए इंडिया से नेट कर चुकी है वही फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वह 693 करोड रुपए हो चुका है 

 पूरे वर्ल्ड में लगभग 864 करोड़ पर के आसपास पहुंची फिल्म  

ओवरसीज ने कमाई कर ली है लगभग 162 करोड रुपए की और कुल मिलाकर यह फिल्म 855 करोड़ पर कर चुकी है इसके अलावा अगर बात करें कि कल की तो फिल्म का कल पांचवा मंडे था तो फिल्म ने ढाई करोड रुपए की कमाई की और आज फिल्म का 34वां दिन है यानी के आज फिल्म का पांचवा ट्यूसडे है तो फिर मार्च कम से कम ढाई करोड़ पर आज भी कर रही है तो फिल्म की 34 दिनों की जो टोटल कमाई है वह 585 करोड़ 50 लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 864 करोड़ पर केआसपास पहुंच जाएगी क्योंकि काबिले तारीफ है और दोस्तों यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी है लेकिन आपने कौन से शहर कौन से सिटी में यह फिल्म देखी है हमे कमेंट में जरूर बताइएगा 

Exit mobile version