Unified Pension Scheme समझिए Unified Pension Scheme का गणित, 50000 हजार है सैलरी तो कितनी मिलेगी पेंशन

Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने पेंशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है केंद्र सरकार ने 24 अगस्त को नई पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस का ऐलान किया है यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी इस स्कीम के ऐलान के बाद अब केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी इसी हिसाब किताब लगाने में लगे है की  रिटायर होने पर उनकी पेंशन कितनी बनेगी 

यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी (UPS) का किया ऐलान

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) सरकार की नई पहल है, जो सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवा की अवधि और अंतिम निकासी वेतन के आधार पर स्थिर पेंशन प्रदान के उद्देश्य से शुरू की गयी है. योजना के तहत सेवानिवृत्ति के समय एक बार में भुगतान के रूप में वेतन और महंगाई भत्ता (DA) का 10% हर छह महीने की सेवा के लिए मिलेगा.

unified pension scheme

समझिए UPS Pension Scheme का गुणा गणित 

इस पोस्ट हम आपको समझाएंगे की इस स्कीम का पूरा गुणा-गणित यूपीएस के ऐलान के बाद लोगों के मन मे एक ही सवाल है सवाल ये की  बेसिक सैलरी वाले सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने पर न्यूनतम कितनी पेंशन मिलेगी इसे आप ऐसे समझ सकते हैं अगर किसी कर्मचारी की रिटायरमेंट से पहले के 12 महीना की औसत बेसिक सैलरी 50000 हो तो उसे ₹25000 न्यूनतम निश्चित पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे जिस पर कर्मचारियों को 12500 महंगाई राहत भी मिलेगी यानी उसे कर्मचारियों को न्यूनतम मासिक पेंशन के तौर पर 37500 मिलेंगे


यह भी पढ़े :- Monkey Pox Virus: मंकी पॉक्स वायरस क्या है, कितना ख़तरनाक है और इसके लक्षण क्या-क्या हैं?


कर्मचारियों की मृत्यु हो जाने पर मिलने वाली पेंशन

 अगर किसी  कर्मचारियों की किसी कारणवश मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को पेंशन राशि जो की 25000 उसका 60% यदि 15000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे उसे पर महंगाई राहत जो कि मौजूदा समय में 50% उसे जोड़कर 22500 हो जाएंगे सरकार की घोषणा के अनुसार सभी कर्मचारियों को योजना में किए गए योगदान पर पेंशन का लाभ दिया जाएगा 

कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 10 % का योगदान देते रहेंगे

इस योजना को अपनाने वालों को एक और लाभ यह भी होगा कि कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भाते का 10 % का योगदान देते रहेंगे वही इस योजना के अंतर्गत सरकार का योगदान जो कि अब तक 14% था उसे बढ़ाकर 18.5% कर दिया गया है निश्चित पेंशन की गारंटी करने वाली इस इस योजना के तहत कर्मचारियों का कॉन्ट्रिब्यूशन पर बना कर पेंशन की राशि तय करेगा हर उस कर्मचारी को न्यूनतम पेंशन बेशिक सेलरी के हिशब से दी जाएगी जिसका सेवा काल 20 साल या  उससे अधिक का हो चुका है कॉर्पस के चलते पेंशन की राशि अधिक भी हो सकती है रिटायरमेंट से पहले के 12 महीने की बेसिक सैलरी की औसत का 50% पेंशन के रूप में दिया जाएगा और इस राशिफल सरकार द्वारा साल में दो बार संशोधित किए जाने वाली महंगाई राहत की मिलेगी


यह भी पढ़े :- आपको लंबी और सेहतमंद Healthy lifestyle जिंदगी चाहिए तो आपको इन कामों को अपनाना चाहिए


Unified pension scheme लाने का उदेश्य

Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना है, जिसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सेवा की अवधि और अंतिम आहरित वेतन के आधार पर स्थिर पेंशन प्रदान करना है.

महंगाई भाते का 10 % का योगदान देते रहेंगे वही इस योजना के अंतर्गत सरकार का योगदान जो कि अब तक 14% था उसे बढ़ाकर 18.5% कर दिया गया है निश्चित पेंशन की गारंटी करने वाली इस इस योजना के तहत कर्मचारियों का कॉन्ट्रिब्यूशन पर बना कर पेंशन की राशि तय करेगा हर उस कर्मचारी को न्यूनतम पेंशन बेशिक सेलरी के हिशब से दी जाएगी जिसका सेवा काल 20 साल या  उससे अधिक का हो चुका है कॉर्पस के चलते पेंशन की राशि अधिक भी हो सकती है रिटायरमेंट से पहले के 12 महीने की बेसिक सैलरी की औसत का 50% पेंशन के रूप में दिया जाएगा

 

Exit mobile version