Vijay Kedia Portfolio : भारतीय बाजार में पैसा भी लगा रहे हैं साल 2024 में अब तक कई बड़े इवेंट्स के चलते बाजार में उठा पटक का दौर देखने को मिला दुनिया के कई बड़े बाजारों में मंदी की आशंका जताई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय बाजार अपने दम पर निवेशकों को मोटी कमाई करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि बाजार के बिगेस्ट निवेशक Vijay Kedia Portfolio में ऐसे कौन से दो शेयर हैं जिन्होंने उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
यह भी पढ़े :- Stock Markets News : शेयर मार्केट गिरने पर आपका पैसा कहां जाता है, गिरावट के बाद आपके पैसे के सफर की पूरी कहानी
Vijay Kedia का Portfolio
सोमवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी हालांकि बाजार ने शुक्रवार को दोबारा रफ्तार पकड़ी जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, चीन में कंज्यूमर रिपोर्ट और अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों में हुई गिरावट बड़े कारण है शेयर बाजार में हुई उत्तल-पुथल के बावजूद निवेशक Vijay Kedia Portfolio ने कितनी कमाई की उसे पर नजर डालते हैं
2024 में Vijay Kedia इन दो शेयर से बने मल्टीबैगर
Vijay Kedia Portfolio में शामिल दो स्टॉक साल 2024 में मल्टीबैगर बन गए हैं जून 2024 की पहली तिमाही के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक केडिया ने लगभग 14 कंपनियों में अपने हिस्सेदारी का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया जिनकी कुल राशि 8 अगस्त तक लगभग 1545 करोड रुपए थी इन होल्डिंग्स में वह कंपनियां भी शामिल हैं जिनमें Vijay Kedia Portfolio के हिस्सेदारी लगभग एक स्थिति से ज्यादा है इस डाटा से पता चलता है कि इनमें से 9 शेयरों ने कैलेंडर साल 2024 में डबल डिजिट रिटर्न दिया है जिनमें से तीन कंपनियां इनको मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है
यह भी पढ़े :- NSE Jio Financial Services: जानें, यह कंपनी निवेशकों के लिए कैसे हो सकती है फायदेमंद
2024 में 121% बढ़ा शेयर प्राइस
विजय केडिया को न्यूलैंड लैबोरेट्रीज का कैलेंडर साल 2024 में प्राइस परफॉर्मेंस 121% बड़ा है इसका करंट मार्केट प्राइस 11670 पर शेयर है बताने की न्यूलैंड लैब ग्लोबल लेवल की एक एपी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है जो फार्मास्यूटिकल सामानों की मैन्युफैक्चरिंग करती है
सबसे बड़ी निजी हेलिकाप्टर कॉम्पनी
दूसरे नंबर पर ग्लोबल वेक्टर हेलीकॉप्टर लिमिटेड का नाम आता है इसके 6 साल 2024 में 114 फ़ीसदी बेड़े हैं इसका मौजूदा मार्केट प्राइस ₹280 है यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी निजी हेलीकॉप्टर कंपनी है ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉप्टर लिमिटेड के पास 29 विमान का बेड़ा है जिसमें छोटे हल्के हेलीकॉप्टर से लेकर मीडियम साइज के डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर शामिल है बता दे कि Vijay Kedia Portfolio करियर के पास मार्च 2024 तिमाही अफॉर्डेबल रोबोटिक और ऑटोमेशन में करीब 9.93% फ़ीसदी की हिस्सेदारी है हालांकि कंपनी ने अभी तक उसे तिमाही के लिए अपने शेयर होल्डिंग डाटा का खुलासा नहीं किया है
यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share Price Today: निवेशकों को क्या करना चाहिए – खरीदें, बेचें या होल्ड करें
नोट :- यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए तैयार की है किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मित्र या सलाहकार की राय जरूर लें अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए