What is SIP : करोड़पति बनने का ये आसान फार्मूला ,50000 हजार की सैलरी वाला भी बनेगा करोड़पति 

What is SIP Investment : आज के समय में बिना पैसे की कुछ नहीं हो सकता आपके जीवन के हर पड़ाव पर पैसे की जरूरत होती है आपकी शादी हो बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो बच्चों की शादी हो आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग हो नया घर लेना हो या नई गाड़ी हर चीज के लिए आपको चाहिए पैसा यानी पैसे के बिना आप कुछ भी प्लान नहीं कर सकते हैं अगर आप ठीक से फाइनेंशियल प्लानिंग करेंगे तो आपके आने वाले समय के लिए अच्छी खासी सेविंग जमा कर सकते हैं क्या कुछ है एसआईपी की ताकत आपको इस पोस्ट में हम आपको समझते हैं


यह भी पढ़े :- Stock Markets News : शेयर मार्केट गिरने पर आपका पैसा कहां जाता है, गिरावट के बाद आपके पैसे के सफर की पूरी कहानी


50000 हजार की सैलरी वाला भी बनेगा करोड़पति 

और आपको कभी भी पैसे की दिक्कत नहीं होगी ठीक से की गई फाइनेंशियल प्लानिंग से आप अपने आने वाले सभी गोल जो भी अपने तय किए हैं उनको आसानी से पूरा कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि What is SIP Investment कैसे एक ₹50000 की सैलरी वाला शख्स भी 5 करोड रुपए की रकम जुटा सकता है वह भी एक इजी फाइनेंशियल प्लानिंग के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे महेज ₹50000 की एसआईपी से 5 करोड रुपए कर सकते हैं 

what is sip

करोड़पति बनने का ये आसान फार्मूला 

आप आसानी से 5 करोड रुपए का फंड बना सकते हैं इसके लिए आपको आज से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी एसआईपी के जरिए आपका 5 करोड रुपए इकट्ठा करने का सपना पूरा हो सकता है वह भी बहुत आसानी से हम आपको तीन अलग-अलग केस स्टडीज के जरिए समझाएंगे की What is SIP Investment के जरिए कैसे आप यह बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं


यह भी पढ़े :- RBI Policy Today : भारतीय रिजर्व बैंक की नई नीति, क्या रेपो रेट में होगा कोई बदलाव


What is SIP Investment एसआईपी है क्या

सबसे पहले तो यह समझिए कि आखिर यह What is SIP Investment क्या एसआईपी मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लैनिंग यह निवेश का वह तरीका है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट को नियमित रूप से किसी म्युचुअल फंड या फिर दूसरे निवेश योजना में निवेश करते हैं शिप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप छोटे-छोटे राशियों को या छोटे-छोटे अमाउंट्स को नियमित रूप से निवेश करके बड़ा फंड बना सकते हैं

ये निवेश का एक नया तरीका है 

अगर आप महीने में ₹10000 या ₹20000 ही इन्वेस्ट कर पाते हैं इतनी ही एसआईपी कर पाते हैं तो भी थोड़े ही समय में आप अच्छा खासा अमाउंट जमा कर सकते हैं क्योंकि इसमें चमत्कारी रूप से कंपाउंडिंग होती है कैसे चली आपको समझते हैं


यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share Price Today: निवेशकों को क्या करना चाहिए – खरीदें, बेचें या होल्ड करें


25 साल की उम्र मे कैसे जुड़ेंगे 5 करोड़ रुपए 

एसआईपी आपको लंबे समय तक निवेश करने की आदत डाल देता है और आपके पैसे को समय के साथ बढ़ाने का मौका देता है अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप आसानी से 55 साल की उम्र में 5 करोड रुपए के लक्ष्य को पा सकते हैं इसके लिए आपको आज से ही ₹15000 प्रति महीने की एसआईपी शुरू करनी होगी इस तरह से आप 55 साल की उम्र में 5 करोड़ 29 लाख  रुपए इकट्ठा कर सकते हैं यह रकम हमने 15 पीस रिटर्न के आधार पर निकली है

30 साल की उम्र मे कैसे जुड़ेंगे 5 करोड़ रुपए

What is SIP Investment में निवेश करने पर आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है जो म्युचुअल फंड्स के हिसाब से एक अच्छा रिटर्न है अगर आप हर महीने ₹25000 एसआईपी में लगाते हैं तो 30 साल के बाद आपका निवेश लगभग 5 करोड रुपए तक पहुंच सकता है अगर आप ₹25000 की एसआईपी करते हैं तो आप आसानी से 25 साल में 5 करोड रुपए के लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं यह रकम भी 12 फ़ीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर निकाली गई है


 

यह भी पढ़े :- Adani Wilmar Share News : $250 मिलियन घूस के आरोप पर पहली बार SECI ने अमेरिकी कोर्ट में क्या कहा?


20 साल की उम्र मे कैसे जुड़ेंगे 5 करोड़ रुपए

मान लीजिए ₹25000 प्रति महीने की एसआईपी को आप हर साल 10 फ़ीसदी से बढ़ते हैं तो 5 करोड़ के लक्ष्य को 20 साल में ही आप का सकते हैं 5 करोड़ का लक्ष्य कोई छोटा लक्ष्य नहीं है लेकिन यह संभव है किसी भी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आप शुरुआत करें अगर आप आज से एसआईपी में निवेश करना शुरू करते हैं तो अगले कुछ सालों में आपको इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं

एसआईपी से कैसे पूरे होंगे सपने 

एसआईपी एक लंबा सफर हो सकता है लेकिन हर निष्क का यही सपना होता है आखिर कार अपने लक्ष्य तक पहुंचना है तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में समझा कि कैसे आप महेज ₹50000 से 5 करोड रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हैं तो अगर अभी तक आपने एसआईपी की शुरुआत नहीं की है तो जल्द से जल्द से शुरू कर दे क्योंकि जितनी जल्दी आप एसआईपी करना शुरू करेंगे उतना ज्यादा आपको फायदा मिलेगा और इतनी जल्दी आपको इसका फायदा मिलेगा यह याद रखें कि What is SIP Investment निवेश की ताकत समय के साथ बढ़ती जाती है और दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं 

Exit mobile version