Whatsapp Update : नया साल यानी की 2025 आने वाला है नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है लेकिन कुछ मोबाइल यूजर्स को साल 2025 के जनवरी महीने में बड़ा झटका लगने वाला है असल में बहुत से मोबाइल फोन में जनवरी महीने से व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा व्हाट्सएप आज के समय में बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं अगर Whatsapp Update बंद हुआ तो लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है
यह भी पढ़े :- Moto G35 5G: 2024 का बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन, दमदार प्रदर्शन और शानदार कैमरा अनुभव, जानें फीचर्स और कीमत
Whatsapp Update काम करना क्यों बंद कर देगा
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि Whatsapp Update काम करना क्यों बंद कर देगा और इससे भी बड़ा सवाल यह है कि वह कौन-कौन से मोबाइल फोन है जिनमें Whatsapp Update बंद हो जाएगा इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पूरी डिटेल से सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं आपको उन सभी मोबाइल फोन के बारे में भी बताएंगे जिनमें 1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप नहीं चलेगा
क्या है पूरा मामला
पहले आपको समझते हैं यह पूरा मामला क्या है क्यों व्हाट्सएप जनवरी महीने से काम करना बंद कर देगा व्हाट्सएप एक पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स है लेकिन व्हाट्सएप कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है दरअसल मेटा O प्लेटफॉर्म पुराने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेस्ड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है जिन स्मार्टफोन के लिए Whatsapp Update सपोर्ट बंद किया जा रहा है उनमें एंड्रॉयड किटकैट और 10 साल पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल है
यह भी पढ़े :- क्या Redmi Note 14 Pro देगा iPhone को टक्कर? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप नहीं चलेगा
इन फोन में 1 जनवरी से Whatsapp Update सपोर्ट को बंद किया जा रहा है अगर आप पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फोन अपग्रेड कर लेना चाहिए अब आपको बताते हैं वह कौन से मोबाइल फोन है जिनमें Whatsapp Update काम करना बंद कर देगा जिन स्मार्टफोन के लिए 1 जनवरी 2025 से Whatsapp Update सपोर्ट बंद किया जा रहा है
इन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
उन में पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग एलजी सोनी एचटीसी शामिल है
- Samsung Galaxy S3 Galaxy Note 2 ACE 2
- Galaxy S4 Mini HTC One X
- One X+ Desire 500 Desire 601
- Soni X Peria Z X Peria SP
- X Peria T X Peria VLG Optimus G
- Nexus 4 G2 Mini L90
- Motorala Moto G Razr HD Moto E 2014
इनमें सैमसंग Galaxy S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी S3, गैलेक्सी S4 मिनी, HTC , One X , One X+, डिजायर 500, डिजायर 601, सोनी X Peria Z, एक्सपीरियंस टैक्सपेरिया बीएलजी ऑप्टिमस जी नेक्सस 4 G2 मिनी l90 मोटरोला मोटो जी राजा एचडी मोटो ई 2014 यह तो थी एंड्राइड मोबाइल फोन की बात
यह भी पढ़े :- Redmi A4: कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला Smartphone, जानिए क्यों ये आपके बजट का हीरो है!
आईफोन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जा रहा है
अब आपको बताते हैं की व्हाट्सएप की ओर से आईओएस 15.1 और उससे पुराने वर्जन वाले बेस्ट आईफोन के लिए Whatsapp Update सपोर्ट बंद किया जा रहा है मतलब साफ है की आईफोन 5s आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा आईफोन यूजर्स के लिए 5 में 2025 तक फोन अपग्रेड करने का ऑप्शन दिया गया है कुल मिलाकर पुराने मोबाइल फोन का यूज कर रहे लोगों को जनवरी महीने से झटका लग सकता है
यूजर्स को चैट और डाटा बैक का ऑप्शन दिया गया है
व्हाट्सएप की ओर से यूजर्स को चैट और डाटा बैक को गूगल ड्राइव स्टोर करने की सुविधा दी जा रही है अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है तो आपको 1 जनवरी 2025 से पहले अपना Whatsapp Update बैकअप ले लेना चाहिए वरना आपका व्हाट्सएप डाटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा क्या आपके मोबाइल फोन का नाम इस लिस्ट में शामिल है कमेंट करके बताएं और आप मेटा के फैसले के बारे में क्या सोचते हैं यह भी बताएं