Rinku Singh IPL Price: वो साल 2017 जब Rinku Singh ने IPL Price में अपना डेब्यू किया था और केवल 10 लाख रुपए मे साल 18 19 20 में रिंकू सिंह को प्रमोशन मिला और वो 80 लाख पर पहुंच गए लेकिन इसके बाद रिंकू की जिंदगी उल्टी चलने लगी और साल 2022 23 24 रिंकू सिंह केवल 55 लाख में Rinku Singh कैसे होगा 13 करोड़ मे पर पहुँच गए जानेगे इस पोस्ट के माध्यम से
यह भी पढ़े :- RBI Policy : UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब आसानी से मिलेगा लोन, शक्तिकांत दास ने किया ऐलान
इंडियन प्रीमियम लीग 2025 की मेगा ऑपसन
इंडियन प्रीमियम लीग 2025 की मेगा ऑपसन से पहले 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइजी की अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी डिफेंडिंग चैंपियन कर ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है और हैरानी की बात यह है कि कप्तान श्वेता को कोलकाता ने रिटन नहीं किया है
रिंकू सिंह की बल्ले बल्ले हो गई
सूर्य नारायण आंद्रे रसेल रिंकू सिंह हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के साथ ही रमनदीप सिंह को भी रिटेन किया है आईपीएल 2023 में पांच गेंद पर पांच छक्के लगा था कर को मैच जीतने वाले Rinku Singh IPL Price फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी रिटेंशन रहे हैं उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड रुपए देकर रिटेन किया है मतलब यह है कि रिंकू सिंह की बल्ले बल्ले हो गई है
यह भी पढ़े :- कोचिंग की खामियों से परेशान होकर, Gaurav Munjal और उनकी टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी
आईपीएल चैंपियन रिंकू सिंह
आपको बता दें कि Rinku Singh IPL Price 2022 की मेगा एक्शन से पहले तीन बार की आईपीएल चैंपियन कर ने रिंकू सिंह को मैच 55 लाख रुपए देकर रिटर्न किया था तब से अब तक रिंकू सिंह इसी सैलरी पर टीम के साथ खेलने आ रहे हैं लेकिन अब Rinku Singh IPL Price 2025 के मेगा एक्शन से पहले रिंकू सिंह की दिवाली के मौके पर डंपर कमाई हो गई है
Rinku Singh IPL Price
दिवाली वाले दिन रिंकू सिंह की चांदी हो गई है उनको कोलकाता ने रिटन करते हुए बाकी पांच खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा पैसे दिए रिंकू सिंह को 13 करोड रुपए मिले 13 करोड रुपए जो अभी तक 55 लख रुपए में खेला करते थे कोलकाता के लिए उनको कोलकाता टीम ने 13 करोड रुपए दिए हैं
यह भी पढ़े :- Gold China : चीन की ताबड़तोड़ सोने की खरीदारी, भारत के लिए क्यों है यह चिंता का विषय, जाने सब कुछ
Rinku Singh age
27 साल की रिंकू सिंह ने 2018 में Rinku Singh IPL Price डेब्यु किया था वह पहले सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल रहे हैं और तब से अब तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए 46 माचो में 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 893 ठोक दिया
Rinku Singh Stats
उनके बल्ले से Rinku Singh IPL Price में 67 चौके और 46 छक्के देखने को मिले इसके अलावा इनको सिंह भारत के लिए 26 T20 और दो वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं T20 में उन्होंने 175 के तूफान स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक भी जुड़े हैं वहीं वनडे में उनके नाम 55 रन है