Aadhaar Card Update : आधार को लेकर आया नया नियम अब ऐसे होगा आपका Aadhaar Card Update यह है अपडेट का आसान तरीका, आज आधार कार्ड हम सभी के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है सरकारी से लेकर प्राइवेट काम करने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत रहती है यानी हर छोटी सी छोटी चीजों के लिए हमारी जरूरत आधार है आपको जानकारी हो कि देश के किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआइडीएआइ जारी करता है
केंद्र सरकार ने आधार को लेकर नियम में किए बदलाव
अब केंद्र सरकार ने आधार के नियम में बदलाव किए हैं नए नियम के तहत किसी भी नागरिक को आधार नंबर प्राप्त करने के 10 साल बाद उसे Aadhaar Card Update करवाना होगा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने जारी किए नोटिफिकेशन में कहा है कि आधार अपडेट करने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार में यूजर से संबंधित जानकारी सटीक उपलब्ध होगी
यह भी पढ़े :- Rules Changes from 1 September : जानिए इन 8 पॉइंट मे, आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा
हर 10 साल मे आधार को करना होगा अपडेट
आधार कार्ड होल्डर इसके नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ वाले दस्तावेजों के सहारे अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं डिटेल्स को अपडेट करने को लेकर रेगुलेशन और प्रोविजन में भी बदलाव किया गया है यूआइडीएआइ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है की ये जानकारी अपडेट करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर, दोनों तरीकों से किया जा सकता है
हालांकि से अनिवार्य नहीं बताया है बयान के मुताबिक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी अपडेट नहीं कराया है ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है
यह भी पढ़े :- Unified Pension Scheme समझिए Unified Pension Scheme का गणित, 50000 हजार है सैलरी तो कितनी मिलेगी पेंशन
यूआइडीएआइ के दिशा निर्देश
यूआइडीएआइ ने इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्ति व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है बयान में कहा है कि इन 10 साल के दौरान आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है यूआइडीएआइ में कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्राधिकरण व सत्यापन में कोई असुविधा न हो
#BaalAadhaar#AadhaarEnrolment & #MandatoryBiometricUpdates are FREE OF COST
If you are charged by any authorized agency for these services then you may contact our helpline 1947 or visit https://t.co/nOL4ADm8Hp to file your grievance/feedback. pic.twitter.com/Ecjriuj1RS
— Aadhaar (@UIDAI) September 11, 2024
ऑनलाइन ऐसे करें आधार अपडेट
- आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाए और प्रोजेक्ट टू अपडेट टू एड्रेस विकल्प पर क्लिक करें
- आधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें ऐड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़े पर क्लिक करें
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन करें
- अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद नया पता दर्ज करें इसके बाद एड्रेस प्रूफ के रूप में जमा किए जाने वाले दस्तावेज सेलेक्ट करें
- एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगा और चौथे अंक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा
- नई सुविधा के जरिए आधार धारक पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज अपडेट कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित कर सकते हैं
अब तक कितने करोड़ आधार नंबर जारी किए गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं यूआईडीएआई के नवीनतम पदम के बाद कितने आधार धारकों को अपनी जानकारी Aadhaar Card Update करने की जरूरत होगी यह फिलहाल पता नहीं है तो ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए आप बने रहिए Dailyjagran24.com के साथ