Gaurav Munjal : शाहरुख खान से मिलने के लिए एक छोटा 10 साल का लड़का सेट पर पहुंचा यह लड़का शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन था इसलिए हाथ से लिखी हुई एक चिट्ठी शाहरुख खान को थमा दी जिसमें लिखा था कि यह लड़का एक दिन इतना बड़ा आदमी बनेगा कि खुद शाहरुख खान इनसे मिलना चाहेंगे शाहरुख खान भी मुस्कुरा दिए इस लड़के का नाम था Gaurav Munjal कुछ सालों बाद तकरीबन यानी 20 साल बाद इस लड़के ने यह काम कर दिखाया आज एक अरबपति कंपनी का मालिक है
यह भी पढ़े :- Vijay Kedia Portfolio : जानिए कौन से स्टॉक्स ने दिलाई उन्हें बड़ी सफलता, उनके पोर्टफोलियो से सीखें कमाई के गुर
आखिर कौन है Gaurav Munjal
सोचिए कि अगर दो इंजीनियर लड़के और एक एमबीबीएस लड़का जिसने IAS की परीक्षा को भी पास किया हो और यह तीनों मिलकर एक कंपनी को खड़ा करें तो कंपनी का भविष्य कैसा होगा तो आपको अनअकैडमी की कहानी सुनाई और देखनी जरूर चाहिए अगर आपको JEE की तैयारी करनी है Bank की तैयारी करनी है NIT या JEE की तैयारी करनी है तो हर कोई आपको कहेगा कि आपको एक ऐसा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लेना चाहिए जो महंगा हो या फिर किसी कोचिंग हब में आपको एडमिशन ले लेना चाहिए
कंपनी की शुरुआत आखिर किसने की
2015 में बेंगलुरु में अनअकैडमी कंपनी की शुरुआत हुई कंपनी को शुरू करने वाले तीन लड़के थे 30 साल के Gaurav Munjal 29 साल के रोमन सैनी और 28 साल के हिमेश सिंह Gaurav Munjal मुंबई के निम्स कॉलेज से ग्रेजुएट है लेकिन सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग प्रोफाइल है रोमन सैनी का जो की एम से एमबीबीएस पास आउट है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में देश में इस की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है इसके अलावा हिमेश सिंह भी इंजीनियर ग्रेजुएट है लेकिन वेब और मोबाइल प्रोडक्ट के एक्सपर्ट माने जाते हैं अनअकैडमी की शुरुआत Gaurav Munjal ने की थी
यह भी पढ़े :- RBI Policy Today : भारतीय रिजर्व बैंक की नई नीति, क्या रेपो रेट में होगा कोई बदलाव
Unacademy की कहानी
अनअकैडमी की शुरुआत Gaurav Munjal ने की थी लेकिन इन तीनों लड़कों ने एक ऐसी अनअकैडमी बनाई जिसमें आप घर बैठे बैठे बहुत ही कम पैसों में या फिर मुफ्त में तमाम ज्ञान ले सकते हैं और अपने सपनों को हकीकत में तब्दील कर सकते हैं क्या है अनअकैडमी की कहानी बताते हैं
अनअकैडमी कंपनी की वैल्यूएशन 14000 करोड रुपए
अनअकैडमी कंपनी की वैल्यूएशन है तकरीबन 14000 करोड रुपए से भी ज्यादा यानी कि यह एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है यूनिकॉर्न स्टार्टअप के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि दरअसल यूनिकॉर्न स्टार्टअप का मतलब यह होता है कि जो भी स्टार्टअप एक बिलियन वैल्यूएशन से ज्यादा होते हैं अनअकैडमी की वैल्यूएशन तकरीबन दो दशमलव एक बिलियन डॉलर है यानी की 14000 करोड़ के आसपास में लेकिन अनअकैडमी की शुरुआत कहां से हुई आपको यह जान लेना चाहिए
यह भी पढ़े :- Stock Markets News : शेयर मार्केट गिरने पर आपका पैसा कहां जाता है, गिरावट के बाद आपके पैसे के सफर की पूरी कहानी
अनअकैडमी Education प्लेटफॉर्म्स
अनअकैडमी अपने अलग तरह के बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है यह स्टार्टअप टेस्ट और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाता है इसके लिए कंपनी स्टार्ट टीचर को हायर करती है जो छात्रों को सिविल सर्विसेज से लेकर बैंकिंग तक की परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं
2015 में रजिस्टर हुई अनअकैडमी
2015 में उन्होंने अनअकैडमी को ऐसा कंपनी के तौर पर रजिस्टर करवाया और साथ ही साथ Gaurav Munjal के हिमेश सिंह और रोमन सैनी भी जुड़ गए अनअकैडमी देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसमें 50000 से ज्यादा बेस्ट टीचर्स और 4.9 करोड़ स्टूडेंट रजिस्टर्ड है खास बात यह है कि अनअकैडमी में 14 भारतीय भाषाओं में अपने स्टूडेंट को पढ़ाया जाता है और 5000 शहरों के स्टूडेंट अनअकैडमी का इस्तेमाल करते हैं
यह भी पढ़े :- NSE Jio Financial Services: जानें, यह कंपनी निवेशकों के लिए कैसे हो सकती है फायदेमंद
अनअकैडमी की शुरुआत 2015 में हुई
2015 में जो अनअकैडमी की शुरुआत हुई तो यहां पर मुफ्त क्लासेस थी लेकिन 2019 में इसमें पेड़ सब्सक्रिप्शन भी शुरू कर दिया गया आज इस पेड़ सब्सक्रिप्शन में तकरीबन 5 लाख पेट सब्सक्राइबर्स हैं आपको यह भी बताते चले अनअकैडमी में आप ₹1000 में भी रजिस्टर कर सकते हैं और 11000 रुपए में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पर बस इतना है कि इसमें क्लासेस की ड्यूरेशन बढ़ जाती है और क्लास कितने लंबे समय तक चलेगी और कितने महीने चलेगी उसमें फर्क पड़ जाता है लेकिन जो बच्चे क्लासेस को अफोर्ड नहीं कर सकते और जिनके पास पैसा देने के लिए ₹1100 भी नहीं है उनके लिए यूट्यूब पर अनअकैडमी की क्लासेस उपलब्ध होती है