Sheyar Market Kya Hai, शेयर मार्केट में अगर आप सही तरीके से पैसे को इन्वेस्ट करते हो तो यह आपके साथ-साथ आपके आने वाले जो जनरेशन है उनकी भी किस्मत बदल सकती है इतना आपको विश्वास हो गया और अब आप शेयर बाजार की स्पीड में शुरुआत करना चाहते हो स्टार्ट करना चाहते हो अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हो लेकिन कहीं ना कहीं आप अटक जा रहे हो कि भाई शुरुआत तो करें लेकिन शुरुआत करें तो करें कैसे ! फास्ट स्टेप क्या, सेकंड स्टेप थर्ड स्टेप क्या है आपको कोई गाइड करने वाला नहीं है तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा और इस फील्ड में आप मास्टर हो जाओगे
शुरुआत कैसे करे
Sheyar Market Kya Hai शेयर मार्केट की स्पीड में आखिर शुरुआत कैसे किया जाता है पहला स्टेप सेकंड स्टेप कैसे लिया जाता है तो देखो शेयर मार्केट में शुरुआत करने से पहले तो आपको यह जानना होगा कि शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं जब आपको यह पता चल जाएगा कि शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं तब आप इस मे अच्छा रेटर्न हासिल कर सकते है
शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं
- इंट्राडे ट्रेडिंग
- म्यूचूअल फंड
- डायरेक्ट स्टॉक्स
- S I P सिस्टमैटिक इन्वेस्मन्ट प्लान
अगर आप Sheyar Market Kya Hai का बेसिक भी नॉलेज रखते हो तो यह चारों नाम आप लोगों ने कहीं ना कहीं सुनाई होगा तो जब आप यह चारों पॉइंट को सही तरीके से समझ जाओगे ना आपके लिए शेयर मार्केट में शुरुआत करना बहुत ज्यादा इजी हो जाएगा अब तक आपने इसलिए स्टार्ट नहीं किया क्योंकि यह चारों पॉइंट को आप ने समझा ही नहीं तो आज की इस पोस्ट में ये चारों पॉइंट हम आप को समझा दूंगा उसके बाद आपके लिए यह डिसीजन लेना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा कि शेयर मार्केट में मुझे शुरुआत कैसे करनी है तो सबसे पहले बात करते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है
यह भी पढ़े :- Online Business Without Investment ,ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के 8 आसान तरीके !
इंट्राडे ट्रेडिंग
Sheyar Market Kya Hai इंट्राडे ट्रेडिंग जब बाजार खुलता है तो किसी भी कंपनी के शेयर को आप खरीदते हो और जब बाजार क्लोज होने जाती है तो वह शहर को आप बेचते हो मतलब कि आपने एक ही दिन में किसी कंपनी के शेयर को खरीदा और एक ही दिन में किसी कंपनी के शेयर को बेच दिया, यानी एक दिन का ही कहानी है उसी में आपका फायदा हो सकता है या लॉस भी हो सकता है उसी को बोला जाता है इंट्राडे ट्रेडिंग
मुझे ऐसा लगता है कि यह कोई इंवेस्टमेंट नहीं है यह गेमिंग की तरह हो जाती है तो इसमें आपको जाना नहीं है इसके बारे में मुझे बात भी नहीं करना ठीक है
म्यूचूअल फंड
म्युचुअल का मतलब कुछ लोगों का जो स्कीम है यूनियन है आपको बोल सकते हो और फंड का मतलब तो फंड है तो म्युचुअल फंड का मतलब यह होता है कि कई एक्सपर्ट लोगों की टीम मतलब कि वह मेरे जैसे और आपके जैसे नॉर्मल इंसान नहीं है वह हाईली सक्सेसफुल हाली टैलेंटेड लोग रहते हैं उन लोगों का कुछ टीम रहता है और जिनका काम नहीं रहता है जिनका प्रोफेशन ही रहता है स्टॉक मार्केट स्टॉक मार्केट में कौन कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है कौन खराब कर रहा है शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट ठीक है
Sheyar Market Kya Hai उसे फंड में आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हो और आपका पैसा वह फंड मैनेजर जो फंड का जो टीम है वह टीम आपके पैसे को अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करती है और वहां से जो आपके पैसे का जो रिटर्न बनता है वह रिटर्न आपको मिलता है मतलब की इनडायरेक्ट आप पैसे को इन्वेस्ट कर रहे हो आप डायरेक्ट स्टॉक में नहीं लग रहे हो वह टीम आपके पैसे को अलग-अलग जगह इन्वेस्ट कर रही है अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट कर रही है और उसी को बोला जाता है म्युचुअल फंड
यह भी पढ़े :- बिना कोडिंग के E-Commerce Website कैसे बनाएं 2024 मे !
डायरेक्ट स्टॉक्स
डायरेक्ट स्टॉक या Sheyar Market Kya Hai फिर डिलीवरी अब नाम से ही आप लोगों को थोड़ा बहुत आईडिया लग गया होगा कि देखो डायरेक्ट स्टॉक का मतलब यह होता है कि आप अपने पैसे से डायरेक्टली किसी कंपनी के शेर को खरीदने हो तो उसे डिलीवरी या फिर डायरेक्ट स्टॉक बोला जाता है मतलब कि आपका पैसा डूबने का जो डिस्पोजिटिविटी है वह आपका रहेगा आपका पैसा अगर ग्रोथ होगा तो वह रिस्पांसिबिलिटी आपका होगा कंपनी अगर ग्रुप में गई तो पैसा आपका बढ़ेगा कंपनी अगर डी ग्रुप में गई तो पैसा आपका पैसा जो डूबने के चांसेस रहता है वह काम रहता है लेकिन अगर आप डायरेक्ट स्टॉक में लगते हो तो आप हीरो भी बन सकते हैं
S I P सिस्टमैटिक इन्वेस्मन्ट प्लान
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और यह सिप म्युचुअल फंड की भी भाग्य मतलब की एसआईपी में आप जो भी पैसा लगाते हो वह म्युचुअल फंड में ही जाता है आपका पैसा म्युचुअल फंड वाले हैं अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करता है फर्क सिर्फ इतना है कि आप शिप को सिर्फ ₹500 से भी शुरू कर सकते हो और हर महीना आपके बैंक अकाउंट से ₹500 तक का जाएगा और म्युचुअल फंड में आपका वह पैसा जाएगा और आप घर पर सोते भी रहोगे ना तो भी आपका पैसा फंड जो मैनेजर है वह अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करके आपको प्रॉफिट कम कर देगा तो यहां तक तो क्लियर है की S I P सिस्टमैटिक इन्वेस्मन्ट प्लान क्या है म्युचुअल फंड क्या है डायरेक्ट स्टॉक क्या है
यह भी पढ़े :- E-Commerce Website Project- 2024 मे अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
तो आप पहले यह डिसाइड करो कि आपका पास पैसा लेकिन टाइम नहीं है तो भाई आपके लिए म्यूचुअल फंड बेस्ट है आप पैसा वहां पर लगाकर सोते रहो काम करते रहो बिंदास रहो वहां पर जो आपका पैसा लगा हुआ है वह एक्सपर्ट लोग आपसे हाली प्रिंटेड लोग अलग-अलग जगह आपके पैसे को उसे कर रही है इनवेस्ट कर रही है आप सोते भी रहोगे तो लेकिन अगर आप को रिस्क लेना पसंद करते हो आपको अपने आपके ऊपर विश्वास है आपको अपने टैलेंट के ऊपर विश्वास है तो आप डायरेक्ट कंपनी की स्टॉक को खरीदो लेकिन इसके लिए आपको टाइम देना होगा अगर आप काफी ज्यादा बेस्ट रहते हो तो आपके लिए म्यूचुअल फंड बेस्ट है
टाइम मैनेजमेंट
अगर आपके पास टाइम है और पैसा है तो आपके लिए डायरेक्ट स्टॉक बेस्ट है और आपके पास टाइम भी नहीं है पैसा भी नहीं है तो आपके लिए S I P ही बेस्ट है आप ऐसे ही कर लो हर महीने ₹500 सब शुरू कर सकते हो मैक्सिमम तो बहुत ज्यादा है अगर आप चाहते हो कि नहीं ₹500 बहुत कम होता है तो हजार रुपए का करो ना तो आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं थी मार्केट ऊपर जा रहा है की नीचे जा रहा है वह आपका पैसा फंड मैनेजर जो है जिस भी म्युचुअल फंड में पैसे को इन्वेस्ट कर रहे हो ऑटोमेटिक मैनेज करेंगे तो उसमें आपका ज्यादा मतलब दिमाग लगाना नहीं सकता तो आई होप आपको यह पोस्ट को पढ़ने के बाद यह तो पता चल गया होगा कि शेयर मार्केट की कितने प्रकार होते हैं
नोट :
Sheyar Market Kya Hai आपके लिए कौन सा कंफर्टेबल है आपके पर्सनल लाइफ के लिए कौन सा सूटेबल है क्या सीट सूटेबल है क्या म्यूचुअल फंड सूटेबल है या फिर डिलीवरी ही बेस्ट है लेकिन सबसे जो जरूरी है शुरुआत करने के लिए वह तो है डिमैट अकाउंट डिमैट अकाउंट आपको बनाना ही है