RBI Policy : UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब आसानी से मिलेगा लोन, शक्तिकांत दास ने किया ऐलान

RBI Policy : भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी RBI ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है अब लोगों को आसानी से घर बैठे लोन मिल सकेगा RBI Policy  में इस फैसले से गांव कस्बे में छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को भी किफायती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलेगी आरबीआई की फैसले के बाद अब आप किस तरह से आसानी से लोन ले सकेंगे इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं 


यह भी पढ़े :- RBI Policy Today : भारतीय रिजर्व बैंक की नई नीति, क्या रेपो रेट में होगा कोई बदलाव


RBI Policy में आम आदमी को दी बड़ी राहत 

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी RBI Policy मे आम आदमी को बड़ी राहत दी है अब लोगों को आसानी से घर बैठे लोन मिल सकेगा भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अहम कदम उठाते हुए स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी SFT को अपने ग्राहकों को Credit Line प्रदान करने की अनुमति दे दी है आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के मकसद से आरबीआई ने की कदम उठाया है 

rbi policy

UPI का यूज करने वालों को मिलेगा लोन 

अभी तक सिर्फ शेड्यूल कमर्शियल बैंकों को यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर प्रदान करने की इजाजत थी आरबीआई ने 6 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी में इसका ऐलान किया RBI Policy के फैसले से अब यूपीआई का यूज  करने वाले लोगों को आसानी से लोन उपलब्ध होगा 


यह भी पढ़े :- कोचिंग की खामियों से परेशान होकर, Gaurav Munjal और उनकी टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी


ग्राहक UPI पेमेंट एप के जरिए यह लोन ले सकता है

UPI फैसिलिटी पर क्रेडिट लाइन की शुरुआत साल 2023 में सितंबर महीने से हुई थी इस फैसिलिटी के जरिए कोई भी शख्स पेटीएम और G-pay जैसे प्लेटफ़ॉर्म के जरिए आसानी से लोन ले सकता है यह लोन यूपीआई फैसिलिटी के जरिए मिलेगा इस सुविधा में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की भूमिका है इसमें UPI के ग्राहक के लिए पहले से क्रेडिट लिमिट होती है ग्राहक यूपीआई पेमेंट एप के जरिए यह लोन ले सकता है 

Small Finance Bank Credit Card के जरिए लोन की सुविधा 

RBI Policy का यह कदम स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए भी कच्ची खबर है UPI के जरिए लोन मिलने से इन बैंकों के लिए व्यवसाय के नए रास्ते खुलेंगे और बैंक जैसे कई स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन देने लगे हैं RBI Policy इस आसान तरीके से अपने ग्राहक भी बैंकों से जुड़ने लगेंगे UPI के जरिए लोन की सुविधा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी इससे बैंक और कस्टमर के बीच लेनदेन भी काफी आसान हो जाता है इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलने के साथ समाज की उन वंचित संविदाओं को भी जरूरत पड़ने पर वित्तीय सहायता की सुविधा मिलती है


यह भी पढ़े :- Flipkart का न्यू बिज़नेस मॉडल : Flipkart के New Online Business Idea से बनाएं अपनी खुद की पहचान


छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करने कोई दिक्कत नहीं

ऐसे में सुविधा के चलते इन्हें छोटे लेवल पर अपना काम या बिजनेस शुरू करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी जिससे बाजार में वित्तीय गतिविधियों के साथ आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे कुल मिलाकर RBI Policy ने भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ऐसी कैटेगरी है जिसे बनाया ही इसलिए गया है ताकि यह छोटे व्यवसाईयों लघु कुटीर उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सके 

नोट :- यह बैंक बैंकिंग दिन में अधिनियम 1949 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित है इन्हें आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होता है आप आरबीआई के स्पेसिफिक के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट करके बताएं 

Exit mobile version